Breaking News

अभी भी घातक है कोरोना, 2 अप्रैल के बाद सबसे कम नए केस लेकिन मौतें 3300 पार

,नई दिल्ली

भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 80 हजार 834 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 71 दिनों यानी 2 अप्रैल के बाद भारत में कोरोना के इतने कम नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10 लाख 26 हजार 159 हो गए हैं।

हालांकि, इस अवधि में कोरोना के कारण 3 हजार 303 लोगों ने दम भी तोड़ा है। अब तक कोरोना की वजह से देश में कुल 3 लाख 70 हजार 384  मरीज जान गंवा चुके हैं।

लगातार 31वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। बीते एक दिन में 54 हजार 531 एक्टिव केस घटे हैं। अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें से 1 लाख 32 हजार 62 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 95.26 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे आ गई है। दैनिक संक्रमण दर लगातार 20 दिनों से 10 फीसदी से नीचे है और पिछले 24 घंटे में यह 4.74 फीसदी रही।

अभी तक देश में कोरोना के कुल 37.81 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है तो वहीं, 25.31 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जा चुका है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button