हेल्थ

नाभि पर कौन-सा तेल लगाने पर मिलते हैं आश्चर्यजनक फायदे, जानें दूर होती हैं कौन-सी बीमारियां

,नई दिल्ली

Health Benefits Of Oiling Belly Button: व्यक्ति के शरीर में उसकी नाभि वो चमत्‍कारिक बिंदु है जिसकी मदद से वो कई बीमारियों से आसानी से छुटकारा पा सकता है। दरअसल, नाभि के पीछे पेकोटि ग्रंथि पाई जाती है। यह पेकोटि ग्‍लैंड शरीर की कई नसों, ऊतकों और अंगों से जुड़ा हुआ होता है। जिसकी वजह से पेकोटि ग्रंथि बहुत शक्‍तिशाली होती है। व्यक्ति जैसे ही नाभि में तेल डालता है पेकोटि ग्रंथि उसे झट से अवशोषित करके व्यक्ति को शरीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने में मदद करती है। नाभि पर तेल लगाने से व्यक्ति कई रोगों से छुटकारा पा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नाभि पर कौन-सा तेल लगाने पर व्यक्ति को क्‍या लाभ मिलता है।

नाभि पर तेल लगाने का सही तरीका-
नाभि पर तेल लगाने के लिए सबसे पहले आप नाभि के आसपास तेल की कुछ बूंदें डालकर उसे उंगलियों की मदद से नाभि पर लगा लें। इसके अलावा रूई के फाहे में तेल की कुछ बूंदें डालकर उसे नाभि में लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

ग्लोंइग स्किन के लिए बादाम का तेल-
कई बार तनाव और काम के बोझ के कारण चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ नजर आने लगता है। ऐसे में अपने चेहरे की खोई चमक को वापस लौटाने के लिए अपनी नाभि पर बादाम तेल लगाएं।

रूखे और फटे होंठों के लिए सरसों का तेल-
फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए रोज अपनी नाभि पर सरसों का तेल लगाएं। ऐसा करने से न सिर्फ फटी एडियां बल्कि रूखी त्‍वचा की परेशानी भी दूर होती है।

मोटापे से छुटकारा पाने के लिए जैतून का तेल-
रात को सोने से पहले नाभि पर जैतून का तेल लगाने से मोटापे और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

पाचन तंत्र के लिए सरसों का तेल-
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नाभि पर सरसों का तेल लगाएं।

प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए नारियल तेल-
नारियल तेल की 5-6 बूंदे नाभि में डालने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही आंखों के सूखेपन से भी छुटकारा मिलता है।

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल-
अगर आप चेहरे पर मौजूद पिंपल्स से नैचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीम के तेल की कुछ बूंदे रोजाना नाभि में डालें। इसके अलावा सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button