केंद्र ने सरकार को कथित तौर पर बदनाम करने वाली टूलकिट पर टैग को लेकर ट्विटर से जताया ऐतराज: सूत्र

सरकार ने दोटूक लहजे में ट्विटर से कहा है कि यह मीडिया टैग हटा दे क्योंकि मामला अभी लंबित है.
कोरोना को लेकर कथित फर्जी टूलकिट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोपों का दौर जारी है
नई दिल्ली:
केंद्र ने कथित तौर पर सरकार को बदनाम करने वाले टूलकिट पर टैग के लिए हेरफेर करके बनाए गए मीडिया टैग को लेकर ट्विटर से ऐतराज जताया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. देश के कोविड-19 के खिलाफ प्रयासों को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए यह मीडिया टैग तैयार कए गए थे. सरकार ने दोटूक लहजे में ट्विटर से कहा है कि यह मीडिया टैग हटा दे क्योंकि मामला अभी लंबित है. सूत्रों के अनुसार, जांच ही सामग्री की सत्यता का निर्धारण करेगी न कि ट्विटर. इसके साथ ही सरकार ने ट्विटर से जांच की प्रक्रिया में दखल नहीं देने को कहा है. ट्विटर ऐसे समय अपना जजमेंट नहीं दे सकता जब मामला जांच के दायरे में है.ट्विटर पर इस तरह के कंटेट का होना इस सोशल मीडिया बेवसाइट की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगाता है.
‘फर्जी टूलकिट’ मामले में कांग्रेस हमलावर, बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई
भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने इस मामले में ट्विटर की वैश्विक टीम के साथ संपर्क करके “Manipulated Media” टैग मामले में सख्त ऐतराज जताया है. कुछ खास ट्वीट्स में इन हेरफेर करके बनाए गए मीडिया टैग (Manipulated Media) का इस्तेमाल देश के नेताओं ने किया था और इसके लिए कोविड-19 के खिलाफ केंद्र सरकार के प्रयासों को कम करके दिखाने की कोशिश की गई थी .
BJP के संबित पात्रा के ‘टूलकिट पोस्ट’ को ट्विटर ने करार दिया ‘Manipulated Media’