Breaking News

नदियों में बहते शवों पर राहुल का Tweet, ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है’

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक गंगा नदी में सैकड़ों की संख्या में शव बरामद हो रहे हैं। देश के ऐसे हालातों को लेकर विपक्षी नेता केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। rahul tweet on dead bodies flowing in rivers and target pm modi

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े किए। कटिंग के साथ उन्होंने लिखा, “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है।” वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी गंगा किनारे सैकड़ों शव मिलने पर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला।

 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती ज़िंदगी-थमी हुई साँसे,और..गँगा मैय्या के न थम रहे आंसू और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यू.पी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और..जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।

 

 

बता दें कि गंगा नदी बीते दिनों सैकड़ों शव तैरते हुए पाए गए। इसके बाद इन शवों के निपटारे के लिए प्रशासन की ओर से किए इंतजामों को लेकर यूपी सरकार और बिहार सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। इन घटनाक्रम पर आम लोगों और राजनीतिक हस्तियों के आलावा मनोरंजन जगत ने भी सवाल खड़े किए।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close