सुष्मिता सेन ही नहीं, इला अरुण ने भी ‘आर्या’ में निभाया है खास रोल, बोलीं- ‘खुद को तलाशने का मौका दिया…’

Aarya Season 3: एक्ट्रेस और सिंगर इला अरुण ‘आर्या: अंतिम वार’ (Aarya: Antim Vaar) को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी ऐसी भूमिका नहीं निभाई है, जिसमें एक राजघराने को पर्दे पर बयां करना हो.
नई दिल्ली:
जब आप एक बड़े निर्देशक की एक शानदार सीरीज का हिस्सा होते हैं तो यह अपने-आप में एक बिल्कुल नए पक्ष की खोज करने जैसा होता है. एक कहानी और एक दूरदर्शी निर्देशक के सहयोग से आप खास मुकाम हासिल करते हैं, जिससे आप अपनी प्रतिभा के उन पहलुओं का पता लगा सकते हैं, जिनके बारे में आपको शायद पता ही न हो. इला अरुण को ‘आर्या: अंतिम वार’ (Aarya: Antim Vaar) में काम करके ऐसा ही महसूस हुआ.
इला अरुण यूं तो अपनी गायिकी के लिए मशहूर हैं, लेकिन वे अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों को हैरान करती रही हैं. उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या: अंतिम वार’ में एक राजघराने की महिला का धांसू किरदार निभाया है. सीरीज में सुष्मिता सेन आर्या सरीन की मुख्य भूमिका में हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, नलिनी का किरदार निभाने वाली इला ने कहा, ‘सीरीज ‘आर्या अंतिम वार’ किसी भी महिला की जर्नी का मुख्य आकर्षण है. मेरे लिए राम माधवानी के साथ शूटिंग करना एक बहुत ही खास अनुभव था, क्योंकि इससे मुझे अपने भीतर की ताकत, अपनी गरिमा, अपनी महत्वाकांक्षाओं, अपने पूर्वाग्रहों और अपनी असुरक्षाओं का पता लगाने का मौका मिला.’

वेब सीरीज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन अहम रोल में हैं.
9 फरवरी से स्ट्रीम होगी ‘आर्या: अंतिम वार’
इला अरुण ने आगे कहा, ‘एक महिला के रूप में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनसे अनजान हैं और आर्या ने मुझे खुद को तलाशने का मौका दिया, क्योंकि यह निश्चित रूप से एक गहरी भूमिका थी. मैंने कभी भी ऐसी भूमिका नहीं निभाई है, जहां आप एक वर्ग, एक राजघराने का प्रतिनिधित्व करते हों, आपके पास पूरी गरिमा और ताकत है, लेकिन कहीं न कहीं आप टूटे हुए हैं.’ ‘आर्या अंतिम वार’ 9 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी.