टीचर की हैवानियत की शिकार हुई छात्रा की बिगड़ी तबीयत, स्कूल के बाथरूम में किया था रेप

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में सरकारी स्कूल में कार्यरत टीचर की हैवानियत का शिकार हुई छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला मुख्यालय के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. टीचर ने छात्रा को धोखे से स्कूल के बाथरूम में बंदकर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था.
चूरू
चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में टीचर की हैवानियत की शिकार हुई सातवीं कक्षा की 12 वर्षीया छात्रा की तबीयत बिगड़ गई है. इस पर उसे रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल से चूरू जिला स्थित भरतीया अस्पताल में रेफर किया गया है. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं छात्रा से रेप का मामला सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं. गुस्साए लोगों ने आरोपी टीचर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के अस्पताल में भर्ती सातवीं कक्षा की नाबालिग 12 वर्षीय रेप पीड़िता को शनिवार रात को तबीयत बिगड़ने लग गई. इस पर उसे चूरू के राजकीय भारतीय जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया है. यहां चिकित्सकों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया है. पीड़िता अभी बेहोशी की हालत में है. वह किसी भी प्रकार के बयान देने की स्थिति में नहीं है.
बीजेपी कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन पहुंचे
वहीं इसकी सूचना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग आपातकालीन वार्ड में पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मामले की पूरी जानकारी ली. घटना से उद्वेलित लोगों ने आरोपी टीचर मदनलाल मेघवाल को तुरंत गिरफ्तार करने तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल में पीड़िता के परिजन मौजूद हैं. बीजेपी युवा मोर्चा और सामाजिक संगठनों के द्वारा इस मामले को लेकर बड़े प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है.
मासूम डर के मारे चुप रही
पीड़िता के पिता ने बताया कि 2 दिन पहले उसकी नाबालिग बेटी को सरकारी टीचर मदनलाल मेघवाल ने स्कूल में बने टॉयलेट के गटर को साफ करने के लिए भेजा था. छात्रा जब टॉयलेट में गई तो टीचर मदनलाल मेघवाल उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गया. उसने बाथरूम में घुसकर अंदर से गेट बंद कर लिया. बाद में मदनालाल ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. घर पहुंची मासूम डर के मारे कुछ नहीं बोली. लेकिन शनिवार को जब उसका दर्द बढ़ गया तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी.