खेल

IPL 2021: हार्दिक-नताशा और क्रुणाल-पंखुरी का डांस बना देगा आपका दिन- देखें VIDEO

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपना ओपनिंग मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जबर्दस्त वापसी करते हुए लगातार दो मैच अपने नाम किए। रविवार को आईपीएल 2021 में दो मैच खेले गए, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए यह रेस्ट डे था। टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने इस रेस्ट डे को खूब एन्जॉय किया। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं और सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना पड़ रहा है। इस दौरान कई खिलाड़ियों का परिवार भी उनके साथ बायो बबल में ही रह रहा है। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ बायो बबल में हैं। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नताशा के साथ और क्रुणाल अपनी पत्नी पंखुरी के साथ मस्त डांस करते दिख रहे हैं।

 

 

इन चारों ने जस्टिन बीबर के गाने पर मिलकर डांस किया है। इस दौरान चारों ने ही स्माइली टी-शर्ट पहन रखी है। हार्दिक और क्रुणाल की टी-शर्ट तो बिल्कुल एक-जैसी है, जबकि नताशा ने ब्लैक और पंखुरी ने ब्लू टी-शर्ट पहन रखी है। मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक और क्रुणाल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक कुल पांच खिताब अपने नाम किए हैं। मुंबई को अपना अगला मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button