Ind vs Aus Test : सिर चढ़कर बोल रहा बॉक्सिंग डे का जादू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के सारे टिकट हाथों हाथ बिके

IND vs AUS Test Series Boxing Day : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं. खास कर बॉक्सिंग डे मैच के लिए तो दर्शक स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ मौजूद रहते हैं. मैच के पहले दिन का टिकट पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया है.
मेलबर्न.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की जंग जारी है. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत आखिरी मौका है. टीम इंडिया यहां अगर बाजी मारी तो ठीक वर्ना उसके फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने जीता और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी. तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाना है लेकिन लोगों में उत्साह बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ज्यादा है. सीरीज के चौथे मैच के टिकटों को आने के साथ ही फैंस ने खरीद लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन (बॉक्सिंग डे) के सभी टिकट बिक गए हैं. इससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की इस सीरीज के प्रति लोगों की दिलचस्पी का पता चलता है. सेना कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट का खास महत्व है. क्रिसमस के अगले दिन होने वाले मुकाबले को देखने देख बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
टिकटों की यह भारी मांग ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में शानदार वापसी के बाद देखने को मिली है. भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करने में सफल रहा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इन दोनों टीम के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के आम जनता के लिए उपलब्ध सभी टिकट बिक गए हैं. 24 दिसंबर को आम जनता के लिए कुछ और टिकट जारी किए जा सकते हैं.’’