नसीरुद्दीन शाह और अध्ययन सुमन की रणछोड़ का टीजर रिलीज, महान महत्वाकांक्षाओं की है कहानी

मुंबई
सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अध्ययन सुमन की अपकमिंग फिल्म ‘रणछोड़’ का टीजर रिलीज हुआ है। रणछोड़ का ये टीजर दर्शकों के बीच चर्चा में आ गया है। वहीं इस एडवेंचर-ड्रामा फिल्म के टीजर में नसीरुद्दीन शाह की गूढ़ आवाज में फिल्म से एक आइकॉनिक डायलॉग भी सुनने को मिलता है।
क्या है कहानी
अध्ययन सुमन और शेरनवाज जिजिना स्टारर फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और यह मोशन पोस्टर दर्शकों के फिल्म देखने की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। रणछोड़ एक युवा और प्रतिभाशाली व्यक्ति की महान महत्वाकांक्षाओं की कहानी है, जो अपने परिवार को कर्ज से बचाने के लिए एक भावनात्मक और उतार-चढ़ाव भरी यात्रा पर निकलता है।
क्या है नसीरुद्दीन शाह का कहना?
फिल्म पर बात करते हुए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, “रणछोड़ एक दिलचस्प कहानी है और जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट के पहले सीन को पढ़ा, तब से ही फिल्म को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ गई है। फिल्म एक पारिवारिक कोण के साथ रोमांच और ड्रामा पर केंद्रित कहानी है, जो इसे देखने के लिए आपकी जिज्ञासा को बढ़ाती जाएगी। बलराज ईरानी और बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स के साथ काम करना और अध्ययन और शेरनवाज़ जैसी युवा और नई प्रतिभाओं को काम करते हुए देखना एक दिलचस्प यात्रा होने वाली है। मैं इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। राहुल भी बेहद गतिशील हैं, और खुद में एक अनोखा दृष्टिकोण लेकर चलते हैं। उन्होंने जिस नज़ाकत से भावनाओं को व्यक्त किया है, वह अद्भुत है। यह सब निश्चित रूप से दर्शकों को फिल्म से अंत तक जुड़े रहने में मदद करेगा।”
क्या है अध्ययन सुमन का कहना?
अध्ययन सुमन कहते हैं, “हर अभिनेता के जीवन में एक फिल्म ऐसी होती है, जो उसके करियर को बदल देती है। रणछोड़ मेरे जीवन की वही फिल्म है। यह मेरे नवोदित निर्देशक राहुल द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन फिल्म है। नसीर साहब के साथ सह-कलाकार के रूप में काम करना हर एक अभिनेता का सपना होता है। इसके लिए मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानता हूँ। मैं नसीर साहब के साथ फिल्म शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”
कौन है निर्देशक?
बता दें कि रणछोड़ को बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मैजेस्टिक एंटरटेनमेंट द्वारा कर्जनी क्रिएशंस और सितारों नसीरुद्दीन शाह, अध्ययन सुमन और शेरनवाज़ जिजिना के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। बलराज ईरानी और अभिषेक बुकेलिया द्वारा निर्मित यह फिल्म राहुल एस. कर्जनी द्वारा लिखित और निर्देशित है।
इस आर्टिकल को शेयर करें




