मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया मंत्र- टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट
कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की मौजूदा दूसरी लहर के समय लोग पहले से ज़्यादा लापरवाह हो गए हैं. यह चिंता की बात है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए तीन ‘टी’ यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ लोगों के सही व्यवहार और प्रबंधन को इस संकट से लड़ने का मूलमंत्र बताया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज़्यादा तेज़ है.
देश पहली लहर के समय की पीक को पार कर चुका है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो हम सबके लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में आई अचानक बढ़ोतरी ने लोगों के सामने मुश्किलें पैदा की हैं.
हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमारे पास पहले से बेहतर अनुभव, संसाधन और इसकी वैक्सीन भी है. नरेंद्र मोदी ने लोगों की भागीदारी के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयाासों की सराहना की है.