खेल

फिर से ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, जानिए क्या कहा

 

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ एक बार फिर टीम की कमान संभालना चाहते हैं। 2018 में हुए बॉल टैम्परिंग मामले में उन पर 1 साल का बैन लगा था और इसके अलावा उनकी कप्तानी भी छिन गई थी। स्मिथ पर क्रिकेट खेलने को लेकर 1 साल का बैन लगा था, जबकि कप्तानी को लेकर दो साल का। 31 वर्षीय स्मिथ ने कहा कि वह फिर से टीम की कप्तानी करना चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा चाहता है और अगर यह टीम के लिए बेस्ट है, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। यह कुछ ऐसा है, जो मैं करना चाहूंगा। मैंने उस घटना से काफी कुछ सीखा। समय आगे बढ़ता है और आप भी समय के साथ आगे बढ़ते हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने काफी कुछ सीखा है और एक बेहतर इंसान बना हूं।’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर मुझे यह मौका मिलता है तो यह बेहतर होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तब भी कोई बात नहीं है। मैंने टेस्ट कप्तान टिम पेन और लिमिटेड ओवर कप्तान आरोन फिंच को हमेशा सपोर्ट किया है।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close