हेल्थ

बुजुर्गों को अल्जाइमर के खतरे से बचाएगा रोजाना किया व्यायाम,अध्ययन में दावा

टेक्सास

व्यायाम हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही अन्य कई फायदे पहुंचाता है, ये तो सभी को पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना व्यायम करने से बुजुर्गों में अल्जाइमर का जोखिम कम होता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।

साउथवेस्टर्न विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में 55 से 80 वर्ष के बुजुर्गों को शामिल किया गया और उनके दिमाग पर व्यायाम के प्रभावों की जांच की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजाना शारीरिक गतिविधियां और व्यायाम सिर्फ आपके पैर और दिल ही नहीं बल्कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को भी प्रभावित करता है।

उन्होंने बताया कि जब हल्के याददाश्त जोखिम के साथ पुराने वयस्कों ने एक वर्ष के लिए व्यायाम कार्यक्रम का पालन किया, तो उनके दिमाग में रक्त का प्रवाह बढ़ गया। अध्ययन के परिणाम अल्जाइमर डिजीज जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं।

यूटीएसडब्ल्यू में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर और अध्ययन के प्रमुख लेखक रोंग झांग ने कहा कि हमारे अध्ययन में साफ हुआ है कि व्यायाम मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है और इससे बढ़ती उम्र में याददाश्त खोने का जोखिम कम हो सकता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close