1979 में आई हॉरर ड्रामा फिल्म, 5 सुपरस्टार्स संग 1 करोड़ में हुई तैयार, फिर 9 गुना कमाकर मेकर्स को कर गई मालामाल

1979 में आई उस हॉरर फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट बहुत कम था, लेकिन फिल्म में 5-5 दिग्गज कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी. ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. ये फिल्म है ‘जानी दुश्मन’.
नई दिल्ली.
हिंदी सिनेमा का इतिहास 100 साल से भी पुराना है और इन 100 सालों को कई ऐसे फिल्में मेकर्स ने बनाई है, जिनको भूल पाना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन है. मनमोहन देसाई, राजकुमार कोहली से लेकर यश चोपड़ा तक कई ऐसे डायरेक्टर हुए, जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं. लव-स्टोरी, एक्शन ड्रामा उस दौर में भी हिंदी सिनेमा में काफी पसंद किया जाता था. लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जो 70 के दशक में बना थी और उस फिल्म को देख लोग बुरी तरह से डर गए थे.
1979 में आई उस हॉरर फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट बहुत कम था, लेकिन फिल्म में 5-5 दिग्गज कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी. ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. ये फिल्म है ‘जानी दुश्मन’.
दमदार थी फिल्म की कहानी
आज जहां फिल्में करोड़ों में तैयार हो रही हैं वहीं, 44 साल पहले एक मल्टी स्टारर फिल्म ‘जानी दुश्मन’ सिर्फ 1 करोड़ की लागत में तैयार हो गई थी. फिल्म में एक-दो नहीं उस दौर के 5 मेल सुपरस्टार्स थे और कई मशहूर एक्ट्रेसेस भी थीं. ये एक हॉरर फिल्म जरूर थी, लेकिन फिल्म में भरपूर सस्पेंस था. फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि यह लोगों को बेहद पसंद आई थी.

ये साल 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं.
5 सुपरस्टार एक साथ आए थे नजर
फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद मेहरा जैसे 5 सुपरस्टार एक साथ नजर आए थे, और उनके साथ रीना रॉय, रेखा, नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी जैसी सुपरस्टार एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं. इतनी लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट के बावजूद राजकुमार कोहली ने फिल्म को सिर्फ 1.3 करोड़ रुपए में बनाकर तैयार कर दिया था.
मेकर्स को हुई था 9 गुना मुनाफा
इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 9 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल साबित हुई थी. रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ये साल 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं. फिल्म गाने भी हिट हुए थे और उसमें एक गाना तो आज भी काफी पॉपुलर है, जिसके बोल हैं- ‘चलो रे, डोली उठाओ कहार’, जिसमें मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी.
क्या है फिल्म का कहानी
फिल्म एक राक्षस की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो लाल दुल्हन की पोशाक पहने महिलाओं का अपहरण करता है और उनकी हत्या कर देता है. इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर तड़का लगाया गया था, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में काफी हद तक सफल साबित हुई थी.