Breaking News

भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला दे बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली

केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा। उन्होंने डेमोक्रेसी से संबंधित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह ट्वीट किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। इसमें स्वीडन इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भारत पाकिस्तान की तरह एक ऑटोक्रेटिक देश बन गया है। यह बांग्लादेश से भी खराब है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीडम हाउस रिपोर्ट द्वारा भारत को आंशिक रूप से स्वत्रंत बताने के बाद अब वी-डेम इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट ने भारत को डाउनग्रेड करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी कर दिया है।

हाल ही में अमेरिका के फ्रीडम हाउस ने लोकतंत्र को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें भारत को आंशिक रूप से स्वतंत्र श्रेणी में रखा गया था। उस रिपोर्ट में भी भारत की श्रेणी डाउनग्रेड की गई थी। हालांकि, भारत सरकार ने भी रिपोर्ट पर करारा जवाब दिया था। सरकार ने रिपोर्ट को ‘भ्रामक, गलत और अनुचित’ करार दिया था और कहा कि देश में सभी नागरिकों के साथ बिना भेदभाव समान व्यवहार होता है तथा जोर दिया कि चर्चा, बहस और असहमति भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि फ्रीडम हाउस की डेमोक्रेसी अंडर सीज शीर्षक वाली रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया है कि एक स्वतंत्र देश के रूप में भारत का दर्जा घटकर आंशिक रूप से स्वतंत्र रह गया है, पूरी तरह भ्रामक, गलत और अनुचित है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close