खेल

साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आने वाला स्टार टी20 से बाहर, किसकी चमकी किस्मत, अफगानिस्तान के खिलाफ मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की चयनसमिति ने 16 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इन नामों में एक नाम नजर नहीं आया जो पिछले कुछ सालों से टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहा है.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम के अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम के चयन का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था. सबकी दिलचस्पी इसी बात में थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली की टी20 में वापसी होती है या नहीं. चयनकर्ताओं ने रविवार 7 जनवरी को जो टीम घोषित की उसमें इन दोनों ही धुरंधर का नाम शामिल था. साउथ अफ्रीका दौरा छोड़कर आने के बाद स्टार का नाम चुनी गई टीम से गायब है.

अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की चयनसमिति ने 16 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इन नामों में एक नाम नजर नहीं आया जो पिछले कुछ सालों से टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहा है. भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत भी चर चुका है लेकिन अचानक ही उनका नाम गायब हो गया. टीम चयन के साथ बीसीसीआई तरफ से उनके नाम पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. हम विकेटकीपर ईशान किशन के बारे में बात कर रहे हैं.

अचानक छोड़ा साउथ अफ्रीका दौरा
भारतीय टीम ने जो हालिया साउथ अफ्रीका दौरा किया था उसमें ईशान किशन भी शामिल थे. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में खेलने उतरती उससे पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और भारत लौट गए. वह किस वजह से घर लौटे इसपर बीसीसीआई की तरफ से व्यक्तिगत कारण बताया गया था. भारत के लिए ईशान ने 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है.

किसकी चमकी किस्मत
ईशान किशन का नाम टी20 टीम में शामिल नहीं है उनकी जगह पर जो विकेटकीपर अफगानिस्तान के खिलाफ चुना गया है उसमें अनुभवी संजू सैमसन का नाम है. वहीं हाल ही में डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ तय करेंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button