क्राइम

मदरसे में हो रहा था 11 साल के बच्चे के साथ खोटा काम, तबीयत बिगड़ी तो सामने आई घिनौनी हरकत

 चूरू के एक मदरसे में 11 साल के बच्चे के साथ घिनौनी हरकत किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 11 साल के बच्चे के साथ मदरसे के दो नाबालिग कुकर्म कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मदरसे के केयर टेकर को गिरफ्तार किया है. घटना सामने आने के बाद पीड़ित का परिवार सदमे में है.

चूरू.

चूरू शहर के एक मदरसे में 11 साल के बालक से कुकर्म किए जाने के मामले में महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित बालक नागौर जिले का रहने वाला है. वह जून 2024 में इस मदरसे में पढ़ने के लिए आया था. दो दिन पहले 31 अक्टूबर को पीड़ित के नाना ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में मदरसे में देखरेख करने वाले लाडनूं निवासी शाहरुख कायमखानी (25) को गिरफ्तार किया है.

केस की जांच कर रहे डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के नाना ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनका नाती चूरू शहर के मदरसे में पढ़ता है. उसे बीते जून को मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ा गया था. पिछले कुछ दिनों से उनका नाती बीमार रहने लग गया था. 23 सितंबर को वह छुट्टियों में अपने घर पर आया था. बीमार रहने की वजह से उसे डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

मदरसे में दो लड़के करते थे बच्चे के साथ कुकर्म
परिवार के लोगों ने उससे जब उदास रहने के बारे में बार-बार पूछा तो उसने आखिरकार पूरी बात बताई. पीड़ित ने बताया कि मदरसे में उसके साथ दो लड़के कुकर्म करते थे. किसी तरह हिम्मत करके उसने इस बारे में मदरसे की देखरेख करने वाले शाहरुख कायमखानी को बताया. लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. पीड़ित के नाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की.

दोनों मुख्य आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं
उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहरुख कायमखानी को गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख के खिलाफ पोक्सो के तहत साजिश में शामिल होने और अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए बालक के मामले को छुपाए रखने का आरोप है. इस मामले से जुड़े दोनों मुख्य आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close