देश

राकेश टिकैत पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोले “ऐसी यात्रा करनी थी तो पांच साल पहले शुरू करते, विकास हो जाता”

पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक खड़ा रहा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि पीएम मोदी को 120 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय नहीं करना चाहिए था।

‘इंडिया टीवी’ से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, उनका कहना था कि पीएम मोदी 120 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय ही क्यों कर रहे थे? क्या एसपीजी ने ग्रीन सिग्नल दिए थे? राकेश टिकैत ने कहा, ”भाजपा कह रही है कि सुरक्षा में चूक हुई और कांग्रेस कह रही है कि रैली में आदमी ही नहीं थे। आम जनता का सवाल है कि 120 किमी की यात्रा प्रधानमंत्री को बगैर प्रोग्राम के नहीं करनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री भाजपा के नहीं हैं, वह पूरे देश के पीएम हैं।”

 

टिकैत ने पत्रकार मीनाक्षी जोशी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ”अगर देश के प्रधानमंत्री को ऐसी यात्राएं करनी है तो 5 साल पहले शुरू कर देते, तो देश का बहुत विकास हो जाता। जिस रूट पर, जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री जाते हैं तो वहां का विकास हो जाता है। क्या एसपीजी ने ग्रीन सिग्नल दिए या ये उनका खुद का निर्णय था?”
मीनाक्षी जोशी ने कहा, ”वैकल्पिक रूट सुझाने का काम तो सूबे की सरकार करती है, ये एसपीजी तय नहीं करती है। भाजपा कह रही है कि ग्रीन सिग्नल पंजाब पुलिस ने दिया तभी पीएम का काफिला वहां से निकला।” टिकैत ने इस पर कहा, ”वहां पर कल रास्तों में प्रदर्शन थे, लेकिन वहां का प्रदर्शन किसानों का भी नहीं था और न रास्ते रोकने का प्रदर्शन था, बहुत बार आरोप लगाते हैं कि किसान उस रूट पर आए। किसान वहां पर पहले से बैठे होंगे, इस बात की जानकारी मुझे भी नहीं थी कि किसान उस रूट पर बैठेंगे।”

पत्रकार ने पूछा कि भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) इसकी जिम्मेदारी ले रहा है। इस पर टिकैत ने कहा, ”वहां पर लोग जमा थे लेकिन ऐसा नहीं था कि प्रधानमंत्री को इस रूट से गुजरना है और उनका रास्ता रोकना था। अगर वहां लोग गए थे, तो उनका हटाया जाना चाहिए था।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button