खेल
पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की हार से शुरुआत, बल्लेबाजों ने नहीं दिखाया जज्बा, मेजबानों ने सीरीज में बनाई बढ़त

PAK vs AUS 1st T20 Highlights: पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हरा दिया. लाहौर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बन सका. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 169 रन का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कैमरन ग्रीन ने सबसे अधिक 36 रन बनाए जबकि जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 34 रन की पारी खेली.
नई दिल्ली. पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने हार से शुरुआत की. लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जज्बा नहीं दिखा सके और 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. पहला टी20 मैच 22 रन हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ट्रेविस हेड कर रहे हैं. कैमरन ग्रीन ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली जबकि आखिरी में जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड (Travis Head) और मैथ्यू शॉर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन ट्रेविस हेड के आउट होते ही उसकी बल्लेबाजी बिखर गई. ओपनर शॉर्ट को 5 के निजी स्कोर पर सैयम अयूब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 21 के स्को पर पहला विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 28 के स्कोर पर दूसरा झटका हेड के रूप में लगा. हेड 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. हेड ने दो चौके और दो छक्के लगाए.

पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराया.
मैथ्यू रेनशॉ 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. कूपर कोनोली खाता भी नहीं खाेल सके. मिचेल ओवेन आठ रन बनाकर आउट हुए. जोश फिलिप 12 रन बनाकर आउट हुए वहीं जैक एडवर्ड ने पांच रन बनाकर आउट हुए वहीं जेवियर बार्टलेट 25 गेंदों नाबाद 34 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट निकाले.
पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 168 रन बनाए
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने 40 रन बनाए जबकि कप्तान सलमान आगा ने 39 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. उस्मान खान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने 40 रन बनाए जबकि कप्तान सलमान आगा ने 39 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. उस्मान खान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.




