मुझे रात 3 बजे बुलाया जाता था… मल्लिका शेरावत का कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अब अपने करियर के एक गहरे और चौंकाने वाले पहलू का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार रात के 3 बजे तक बुलाया जाता था और अगर वह हीरो की मांगों पर खरा नहीं उतरतीं, तो फिल्मों से बाहर कर…
नेशनल डेस्क
बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अब अपने करियर के एक गहरे और चौंकाने वाले पहलू का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार रात के 3 बजे तक बुलाया जाता था और अगर वह हीरो की मांगों पर खरा नहीं उतरतीं, तो फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था। मल्लिका ने खुलकर बताया कि इंडस्ट्री में कई हीरो ऐसी हीरोइनों को पसंद करते हैं जिन्हें वे पूरी तरह कंट्रोल कर सकें, और इस दबाव का सामना करना हर एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता।
हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया भर में अपनी बोल्डनेस और बेबाकी के लिए मशहूर हुई मल्लिका शेरावत आज49 साल की हो गई हैं – एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर, खुद अपनी राह चुनी और साबित किया कि सपनों के आगे कोई बंदिश टिक नहीं सकती।
परंपराओं को चुनौती देने वाली लड़की
मल्लिका का जन्म हरियाणा में एक पारंपरिक परिवार में हुआ था। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला लिया, तो उनके पिता ने सख्त विरोध किया। पिता चाहते थे कि बेटी सरकारी नौकरी करे, लेकिन मल्लिका के दिल में कैमरे के सामने चमकने का ख्वाब पल रहा था। उन्होंने उस ख्वाब को जीने का फैसला किया – चाहे कीमत कुछ भी चुकानी पड़े। घर छोड़ा, संघर्ष किया, और मां के इमोशनल सपोर्ट से अपनी मंज़िल की ओर बढ़ती गईं। फिल्मों में आने से पहले मल्लिका एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं। उनका पहला छोटा किरदार फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ (2002) में था, लेकिन 2003 में आई ‘ख्वाहिश’ ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।
‘मर्डर’ से बदली बॉलीवुड की परिभाषा
साल 2004 में आई ‘मर्डर’ ने मल्लिका शेरावत को रातों-रात सेंसेशन बना दिया। इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री और बोल्ड अंदाज़ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इस फिल्म के बाद मल्लिका ने ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘वेलकम’ और ‘डबल धमाल’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग का लोहा मनवाया। 2000 के दशक में मल्लिका सिर्फ एक ग्लैमरस स्टार नहीं थीं – वे उस दौर की ‘बोल्डनेस की नई परिभाषा’ बन चुकी थीं।
जब मल्लिका ने पार किया बॉलीवुड की सीमाएं
हिंदी फिल्मों में नाम कमाने के बाद मल्लिका ने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने जैकी चैन के साथ फिल्म ‘The Myth’ में काम किया, फिर ‘Politics of Love’ और ‘Time Raiders’ जैसी विदेशी फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएं निभाईं। वो उन गिनी-चुनी भारतीय अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने हॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई।




