World News

अमेरिका की सरकार बंद कराने वाला ‘आर्किटेक्ट’, ट्रंप का सबसे खतरनाक सिपहसालार रसेल वॉट कौन है ?

US Government Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन के पीछे ट्रंप नहीं बल्कि उनके खास रणनीतिकार रस वॉट का दिमाग है. OMB चीफ वॉट प्रोजेक्ट 2025 के आर्किटेक्ट हैं.

 

वॉशिंगटन
अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन की चपेट में है. लेकिन इस बार चर्चाओं में सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं, बल्कि उनके खास आदमी और ‘शटडाउन आर्किटेक्ट’ रसेल वॉट (Russell Vought) भी हैं. 49 साल के वॉट, जो ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) के डायरेक्टर हैं और विवादित ‘प्रोजेक्ट 2025’ के सह-लेखक भी, अब अमेरिकी राजनीति के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं. अमेरिका में शटडाउन के पीछे असली दिमाग रस वॉट का है. वह सिर्फ बजट नियंत्रक नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक ढांचे को हिलाने वाला चेहरा हैं. उन्हें ट्रंप का ‘गुप्त हथियार’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

कौन हैं रसेल वॉट? 

26 मार्च 1976 को जन्मे रसेल वॉट कनेक्टिकट में पले-बढ़े. उनके पिता इलेक्ट्रिशियन और मां स्कूल टीचर थीं. वॉट कहते हैं कि बचपन में माता-पिता को बजट संतुलित करने की जद्दोजहद करते देख उन्होंने सीखा कि सरकारी खर्च आम लोगों पर बोझ है. 1998 में उन्होंने व्हीटन कॉलेज से बीए और 2004 में जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से लॉ की डिग्री ली. वे वर्जीनिया में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं.
कैसे चढ़ीं सत्ता की सीढ़ियां?
कैरियर की शुरुआत में रसेल वॉट ने रिपब्लिकन नेताओं फिल ग्राम और चक हेगेल के सहायक के रूप में काम किया. फिर प्रतिनिधि सभा में कई अहम पदों पर रहे. वे हेरिटेज फाउंडेशन से जुड़े और जमीनी स्तर पर कंजरवेटिव एजेंडा फैलाने में भूमिका निभाई.
ट्रंप के पहले कार्यकाल में वे OMB के डिप्टी डायरेक्टर बने और बाद में डायरेक्टर. OMB एक छोटा मगर बेहद ताकतवर दफ्तर है जो पूरे फेडरल बजट को कंट्रोल करता है. इसी दौरान उन्होंने कार्यकारी आदेश 13957 बनाया, जिससे हजारों फेडरल नौकरियों को फिर से वर्गीकृत करने का रास्ता खुला.
बाद में उन्होंने ‘सेंटर फॉर रिन्यूइंग अमेरिका’ नामक प्रॉ-ट्रंप थिंक टैंक बनाया. 2024 चुनावों में रिपब्लिकन एजेंडा लिखने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी.
प्रोजेक्ट 2025 और ट्रंप की दूसरी पारी
वॉट ने ‘प्रोजेक्ट 2025’ तैयार किया – 900 पन्नों का ब्लूप्रिंट, जिसमें ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी का पूरा एजेंडा लिखा गया. ट्रंप ने पहले दूरी बनाई, लेकिन अब खुलेआम इसका समर्थन कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की कई नीतियां लागू भी की जा चुकी हैं और इसके मुख्य लोग सरकार में अहम पदों पर बैठे हैं.
ट्रंप ने रसेल वॉट को फिर से OMB चीफ बनाने का ऐलान किया है. उनका कहना है, ‘पहली बार उन्होंने शानदार काम किया, हमने हर नए रेग्युलेशन के बदले चार पुराने खत्म किए.’
‘डीप स्टेट’ से जंग
वॉट खुद को नौकरशाही और ‘डीप स्टेट’ के खिलाफ योद्धा बताते हैं. उनका मानना है कि राष्ट्रपति के पास लगभग असीमित शक्तियां होनी चाहिएं. यही कारण है कि उन्होंने मेडिकेड, शिक्षा विभाग और USAID जैसे संस्थानों में भारी कटौती की योजना बनाई. उन्होंने सरकारी निगरानी एजेंसी GAO तक को खत्म करने की बात कही. उनका तर्क है कि ‘व्हाइट हाउस को एजेंसियों पर नियंत्रण रखना चाहिए, वरना वे राष्ट्रपति के फैसलों को रोकेंगी.’
शटडाउन का मास्टरमाइंड
वॉट ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ‘जनता को सरकार का असली बोझ दिखाने के लिए बड़े पैमाने पर कटौती होगी.’ उन्होंने स्टीव बैनेन के पॉडकास्ट पर कहा था कि ‘यह बेहद अहम मोड़ है.’ वॉट ने इस हफ्ते $8 अरब (करीब 0.71 लाख करोड़ रुपये) की जलवायु परियोजनाएं और $18 अरब (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये) न्यूयॉर्क के सबवे-टनल फंडिंग काट दी. उनका कहना है कि ये पैसे ‘रेड स्टेट्स’ और ट्रंप समर्थक क्षेत्रों में ज्यादा काम आएंगे.
डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने वॉट को ‘शैतान’ कहा और हकीम जेफ्रीज ने उन्हें ‘राजनीतिक ठग’ बताया. लेकिन विरोधी भी मानते हैं कि वॉट बेहद सक्षम और चालाक हैं. बाइडेन प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा – ‘वह हर डिटेल समझते हैं ताकि उसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकें. यही उन्हें खतरनाक और असरदार बनाता है.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button