सोनम वांगचुक के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, सीआरपीएफ की जलाई गाड़ियाँ , लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की कर रहे मांग

जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख ने भी भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। वो लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं
लद्दाख : सड़कों पर उतरे सोनम वांगचुक के समर्थक, सीआरपीएफ की फूंकी गाड़ियाँ
लद्दाख
जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख ने भी भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। वो लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 15 दिन से जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में ये प्रदर्शन हो रहे हैं,. अबतक उनकी मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बंद बुलाया। वांगचुक के समर्थन में लोगों ने रैली निकाली, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस और सुरक्षाबलों से झड़प हो गई। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि इस हिंसा में अब तक 4 की मौत हो चुकी है जबकि 70 से ज़्यादा घायल हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस को फूंका दिया, पुलिस पर पलटवार किया। यहां तक कि सीआरपीएफ की गाड़ी में भी फूंक दी गई… प्रदर्शनकारियों की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए,
युवाओं के इस हिंसक प्रदर्शन को देख सोनम वांगचुक ने इस दिन को लद्दाख के लिए दुख का दिन बताया। उन्होंने युवाओं से हिंसा रोकने की अपील की… प्रशासन से भी गोलाबारी रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन अपना दबाव छोड़ दें। युवा भी हिंसा रोक दें।हम लद्दाख और देश में अस्थिरता नहीं आने देना चाहते।”
हालांकि अब ये प्रदर्शन तो खत्म हो गया लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान जिस तरह का नज़ारा लद्दाख में दिखाई दिया… उसने मोदी सरकार को भी चिंता में डाल दिया है।