खेल

Duleep Trophy 2025 Quarterfinal Day 4 LIVE Score: आयूष बदोनी डबल सेंचुरी की ओर, टीम ने बनाई पहाड़ जैसी बढ़त

Duleep Trophy 2025 Quarterfinal Day 4 LIVE Score: दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल का आज आखिरी दिन है. सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन अगले दौर में जगह बनाने के करीब है.

 

Duleep Trophy 2025 Quarterfinal Day 4 LIVE Score दलीप ट्रॉफी 2025 क्वार्टरफाइनल का आज चौथा और आखिरी दिन है. नॉर्थ जोन की टीम का सामना ईस्ट जोन हो रहा है जबकि सेंट्रल जोन के सामने नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम है. अंकित कुमार और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीमें ने तीसरे दिन के खेल के बाद 500 रन से अधिक की बढ़त लेकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया था. 

लंच ब्रेक तक मैच का हाल

नॉर्थ जोन ने लंच पर जाने से पहले 3 विकेट पर 547 रन बनाए थे और टीम की कुल बढ़त 722 रन की हो चुकी थी. कप्तान अंकित कुमार महज 2 रन से डबल सेंचुरी लगाने से चूक गए. आयूष बदोनी ने 150 रन ठोक दिए थे और उनकी नजर डबल सेंचुरी पर है. सेंट्रल जोन से मिले 679 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे नॉर्थ ईस्ट जोन ने 3 विकेट पर 110 रन बनाए थे.

डबल सेंचुरी से चूके अंकित

तीसरे दिन के खेल में 168 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे अंकित कुमार मैच के आखिरी दिन महज 2 रन से डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए. 321 बॉल खेलने के बाद 19 चौके और 1 छ्क्के की मदद से उन्होंने 198 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को ईस्ट जोन के खिलाफ 600 रन से ज्यादा की बढ़त दिलाई.

डबल सेंचुरी से चूके अंकित

तीसरे दिन के खेल में 168 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे अंकित कुमार मैच के आखिरी दिन महज 2 रन से डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए. 321 बॉल खेलने के बाद 19 चौके और 1 छ्क्के की मदद से उन्होंने 198 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को ईस्ट जोन के खिलाफ 600 रन से ज्यादा की बढ़त दिलाई.
मैच के आखिरी दिन नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आज सीधे जीत हासिल करना चाहेंगी ताकि अगले हफ्ते होने वाले सेमीफाइनल मैचों से पहले आत्मविश्वास बढ़ सके. नॉर्थ जोन के लिए कप्तान अंकित कुमार और नंबर 3 बल्लेबाज यश ढुल ने शनिवार को शानदार सेंचुरी ठोकी जबकि सेंट्रल जोन के लिए नंबर 3 बल्लेबाज शुभम शर्मा ने 215 गेंदों में 122 रन बनाए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए रजत पाटीदार (72 गेंदों में 66 रन) के साथ 122 रन और पांचवें विकेट के लिए यश राठौड़ (83 गेंदों में 78 रन) के साथ 121 रन जोड़े.
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने 2 विकेट के नुकसान पर 388 रन बनाए और अपनी कुल बढ़त को 563 रन तक पहुंचा दिया. सेंट्रल जोन ने अपनी दूसरी पारी 331/7 पर घोषित कर दी और नॉर्थईस्ट जोन के सामने चौथी पारी में 679 रन का लक्ष्य रखा है ताकि दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना सके. 

भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला था. दूसरी पारी में वापसी करना चाहेंगे पहली पारी में 20 ओवर डालने के बाद उनको कोई विकेट नहीं मिला था. नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार 271 गेंदों में 174 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और हरियाणा के इस क्रिकेटर की कोशिश होगी कि वे अपनी टीम के लिए इस दलीप ट्रॉफी मैच में यादगार दोहरा शतक बनाएं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button