उप राष्ट्रपति का कार्यालय राजनैतिक नही संवैधानिक : बी सुदर्शन रेड्डी

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्हें इंडिया गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है और गठबंधन में शामिल दलों का समर्थन मिल रहा है
उपराष्ट्रपति का कार्यालय राजनैतिक नहीं बल्कि संवैधानिक है और वह संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़ा है- रेड्डी
लखनऊ
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्हें इंडिया गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है और गठबंधन में शामिल दलों का समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय राजनैतिक नहीं बल्कि संवैधानिक है और वह संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़ा है। जस्टिस रेड्डी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी संवैधानिक यात्रा 1971 में बार एसोसिएशन से शुरू हुई और वह आज भी संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा “ मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति मेरी यात्रा जारी रहेगी। यह संवैधानिक पद है और इस पद को सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉ जाकिर हुसैन के आर नारायण, हामिद अंसारी ने इस पद को सुशोभित किया है।”
जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने लोहिया और नेताजी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष ने उन पर विश्वास करके उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान संविधान संशोधन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर जेपीसी गठित हो गई है। जेपीसी पूरे मामले का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी।
संवैधानिक संस्थाओं के मूल्यों से भटकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में फिर से देखने की जरूरत है।
जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के संबोधन से पूर्व उनका स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा “ आज हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें न्यायमूर्ति से बेहतर कोई नहीं है। भाजपा उपराष्ट्रपति पद को एक विचारधारा के साथ बांधना चाहती है। हमें पूरा भरोसा है की संसद अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करेंगे तो निश्चित तौर पर जीत होगी।”
इस मौके पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधान मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा, समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल यादव भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने मंगलवार को लखनऊ पहुंचकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद जस्टिस भी नारायण रेड्डी होटल ताज के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।