मनोरंजन

मां का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बेटी को भी हुआ उसी से प्यार… 5 रोमांटिक वेब सीरीज, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Best Romantic Web Series on Jio Hotstar: अगर आपको भी ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज का चस्का है तो बिल्कुल सही पते पर आए हो. क्योंकि हम लाए हैं आज जियो हॉटस्टार पर मौजूद सबसे तगड़ी रोमांटिक वेब सीरीज. जिसे देखने के बाद आपको दिन न बने तो कहना.

Best Romantic Web Series: ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. जहां ये ढूंढना भी एक बड़ा टास्क हो जाता है कि क्या देखें और क्या नहीं. कई बार तो घंटों इसी में बीत जाते हैं कि क्या लगाए. ऐसे में हम आपके लिए लाते हैं टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट. इसी तरह आज बात होगी जियो हॉटस्टार की सबसे शानदार रोमांटिक वेब सीरीज की, जिसमें प्यार, रिश्ते, जुनून और इमोशन देखने को मिलेंगे. कुछ कहानियां तो इतनी पसंद की गई कि कई हफ्तों तक ये ओटीटी पर ट्रेंड भी करती रहीं. अगर आपको भी रोमांटिक वेब सीरीज देखना पसंद है तो एक ही ओटीटी पर कई फिल्मों के ऑप्शन बताते हैं.

Broken But Beautiful

हॉटस्टार की रोमांटिक सीरीज की बात हो तो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का जिक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता. यह एक इमोशनल रोमांस-ड्रामा है, जिसमें प्यार, दिल टूटना और त्याग की कहानी को दिखाया गया है. जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. इस सीरीज की खासियत ये है कि मेकर्स ने इस कहानी को बेहद मार्मिक ढंग से बयां की था. अब तक ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीन सीजन आ चुके हैं जिसमें Veer और Sameera की स्टोरी को दिखाया गया है. हालांकि तीसरे सीजन में Agastya और Rumi की नई लवस्टोरी आती है. इस सीरीज में लीड रोल में सिद्धार्थ शुक्ला, विक्रांत मैसी, हरलीन सेठी और सोनिया राठी नजर आए थे. 8.5 वाली आईएमडीबी की रेटिंग वाली सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर अभी भी देख सकते हैं.

Ishq Next Door

अगर आपको दर्दभरी रोमांटिक फिल्मों से ऊब गए हैं तो इश्क नेक्स्ट डूब को देख सकते हैं. यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें एक आम लड़की की जिंदगी को दिखाया जाता है. कैसे उसकी लाइफ में एक प्यारी सी लड़की की एंट्री होती है और उसका सब बदल जाता है. 10 एपिसोड वाली ये सीरीज 2023 में आई थी जिसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है. इसमें लीड रोल में अभय महाजन, नताशा भारद्वाज, मृणाल दत्त और प्रगति पांडे जैसे सितारे हैं. जिसे जियो स्टूडियोज ने बनाया था. इसके डायरेक्टर अखिलेश वत्स हैं.

Baarish

2019 में आई बारिश वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है. ये एक गुजराती कारोबारी और मराठी लड़की की कहानी है, जो दोनों खानदानों में आई दरार को भी दिखाती है. इसमें लीड रोल में शरमन जोशी, साहिल श्रॉफ, प्रिया बनर्जी से लेकर आशा नेगी हैं. जिसे दर्शक जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं जिसके कुल 40 एपिसोड है.

Aadha Ishq

ये सीरीज भी एक अच्छा ऑप्शन दर्शकों के लिए हैं. आधा इश्क में गौरव अरोड़ा, प्रतिभा रत्ना, आमना शरीफ, कुणाल रॉय, पूजा से लेकर दर्शील सफारी लीड रोल में हैं. ये कहानी एक लड़के नहीं बल्कि एक शहरी लड़की के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर है. कहानी तब और पेचीदा हो जाती है जब उसकी बेटी उसी पुरुष से प्यार करने लगती है. ये सीरीज रिश्तों की उलझनों को बखूबी बयां करती है.

Dil Bekaraar

दिल बेकरार हबीब फैसल के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है. 1980 के दशक की सेटिंग में दो बिल्कुल अलग स्वभाव वाली महिलाओं के इर्द-गिर्द दिखाया जाता है. एक जर्नलिस्ट और दूसरी लाइब्रेरियन है. ये असल में अनुजा चौहान के 2013 के उपन्यास दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स पर आधारित है. इसमें कई बड़े बड़े दिग्गज भी आपको देखने को मिलेंगे जैसे- पद्मिनी कोल्हापुरे, सुखमणि सदाना, पूनम ढिल्लो, अक्षय ओबेरॉय, अंजलि आनंद और राज बब्बर. 2021 में आई इस सीरीज के 10 एपिसोड हैं. इसे आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग भी मिली है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button