मनोरंजन

Salakaar Web Series Review: सच्ची घटना पर बेस्ड एक जबरदस्त सीरीज

Salakaar Web Series Review: 15 अगस्त से पहले जियो हॉटस्टार ने अपनी सीरीज ‘सलाकार’ रिलीज कर दी है, जो आपको जोश से भर देगी. यह एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है. तो आइए आपको बताते हैं कैसी है यह सीरीज…

 

स्वतंत्रता दिवस से पहले, जियो हॉटस्टार एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आया है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. ‘सलाकार’ एक सच्ची घटना पर आधारित एक बेहतरीन वेब सीरीज है और इसके 5 एपिसोड हैं. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसके एपिसोड्स को इसकी लंबाई के हिसाब से बांटा गया है, जिससे पूरी सीरीज अच्छी गति से आगे बढ़ती है और आपको किसी भी एपिसोड में बोरियत महसूस नहीं होती. आमतौर पर कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स सीरीज को धीमा कर देते हैं, लेकिन ‘सलाकार’ में आपको सिर्फ 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे और आप पहले एपिसोड से लेकर आखिरी तक उत्साहित रहेंगे. 

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, ‘सलाकार’ एक भारतीय जासूस की कहानी है, जो अपने साहस और बुद्धिमत्ता से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए दुश्मन सेना की सारी प्लानिंग फेल कर देता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में एक टॉप सीक्रेट परमाणु परियोजना का पता चलता है. कहानी को समानांतर दो एपिसोड में बांटा गया है, यानी आपको 1978 और 2025 की दो कहानियां एक साथ देखने को मिलेंगी. फिल्म में भारतीय जासूस अधीर के रूप में आपको नवीन कस्तूरिया, भारतीय जासूस मरियम के रूप में मौनी रॉय, पाकिस्तानी जनरल जियाउल के रूप में मुकेश ऋषि और पाकिस्तानी कर्नल अशफाक के रूप में सूर्या शर्मा.
अशफाक पाकिस्तानी जनरल जियाउल के रूप में मुकेश ऋषि के पोते हैं. जहां एक तरफ आपको 1978 में रॉ एजेंट अधीर और जनरल जियाउल की कहानी देखने को मिलेगी, वहीं आप 2025 में अशफाक और मौनी रॉय की कहानी भी देख पाएंगे. सीरीज के हर एपिसोड को बेहद शानदार तरीके से बांटा गया है. कहानी की शुरुआत मरियम से होती है जो पाकिस्तान में रॉ एजेंट के तौर पर काम कर रही है. वह पाकिस्तानी कर्नल अशफाक के साथ गहरे रिश्ते में है. इसी बीच मरियम के हाथ कुछ अहम फाइलें लग जाती हैं, जिनसे पता चलता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की तैयारी में है. मरियम द्वारा भेजी गई जानकारी से रॉ को पता चलता है कि पाकिस्तान एक परमाणु परियोजना पर काम कर रहा है, और भारत को तबाह करने की फिराक में है. ऐसे में जब यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख तक पहुंचता है, तो देखने लायक होता है कि वह इस समस्या से कैसे निपटते हैं.\
एक्टिंग की बात की जाए तो नवीन कस्तूरिया का आपको बिलकुल नया अवतार देखने को मिलेगा. उन्होंने पहली बार किसी रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है और शानदार तरीके से उन्होंने काम किया है. आपको उनकी एक्टिंग काफी पसंद आने वाली है. वहीं, बात करें मौनी रॉय की तो एक एजेंट के रूप में आपने पहले भी उन्हें देखा है और वह इस रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाती हैं और इस सीरीज में उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. एक दौर था जब बॉलीवुड फिल्मों में आपको मुकेश ऋषि एक पाकिस्तानी आतंकवादी के रूप में दिखाई देते थे अब एक बार फिर उन्हें पाकिस्तानी रोल दिया गया और इस रोल को निभाने में वह पहले से ही माहिर हैं. सूर्या शर्मा ओटीटी के एक उभरते हुए कलाकार हैं और इस सीरीज के बाद उनके करियर को नई ऊंचाई मिल सकती है.
वहीं, फिल्म में डायरेक्शन फारुक कबीर का है और उन्होंने इस सीरीज में हर एक छोटी सी छोटी चीजों को बड़ी बारीकियों से देखा और उस पर काम किया है. कुल मिलकर देखा जाए तो आप इस सीरीज को जिओ हॉटस्टार पर घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. मेरी ओर से इस सीरीज को 3.5 रेटिंग.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button