क्राइम

‘मैं ही हत्यारा हूं’, किन्नर काजल केस में प्रेमी का कबूलनामा, कानपुर से सतना तक दहशत

 सतना के होटल सिद्धांत में कानपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा (30) का शव कमरे में पंखे से लटका मिला, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस को घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट चौंकाने वाला था- इसमें उसने एक युवती काजल और उसके भाई देव की हत्या करने का जिक्र किया है.

 

कानपुर/सतना. 

सनसनीखेज मामले में कानपुर के योगेंद्र विहार, खाड़ेपुर नई बस्ती में रहने वाली किन्नर काजल (25) और उसके गोद लिए भाई देव (12) की हत्या का खुलासा हुआ है. वारदात को अंजाम देने वाला काजल का प्रेमी आकाश विश्वकर्मा (30) हत्या के बाद मध्य प्रदेश के सतना भाग गया और वहां होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से मिले सुसाइड नोट में डबल मर्डर की बात कबूल की गई है. पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज में काजल दूध लेकर घर में जाती दिखी, थोड़ी देर बाद आकाश भी पहुंचा. दोपहर में देव स्कूल से लौटा और आकाश के साथ बाहर गया. आधे घंटे बाद दोनों लौटे, शाम 4:15 बजे आकाश घर से ताला लगाकर निकल गया.

 

इसके बाद 9 अगस्त को काजल और देव के शव बरामद हुए-काजल का शव दीवान में बंद था, जबकि देव का शव फर्श पर पड़ा था. इससे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने किन्‍नर के प्रेमी आकाश की तलाश शुरू की. उसकी आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश के सतना में मिली थी तो पुलिस टीम वहां जाने की तैयारी कर रही थी.सोमवार को सतना पुलिस ने आकाश के आत्महत्या करने की जानकारी कानपुर पुलिस को दी.
ब्लैकमेलिंग बना वजह
सुसाइड नोट में आकाश ने लिखा कि काजल और देव उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. काजल प्लॉट खरीदने के लिए रुपये मांग रही थी. वह अब तक 1 लाख रुपये दे चुका था, लेकिन पैसे न देने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी मिल रही थी. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने पहले काजल, फिर देव की हत्या की.
हत्या के बाद फरारी और आत्महत्या
हत्या के बाद आकाश कानपुर से फरार होकर सतना पहुंचा. शनिवार को होटल सिद्धांत के कमरा नंबर 27 में ठहरा. रविवार को चेकआउट कर रेलवे स्टेशन गया, लेकिन ट्रेन छूटने पर लौट आया और वही कमरा फिर बुक कर लिया. सोमवार सुबह कमरे से कोई हलचल न मिलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया. दरवाजा खोलने पर आकाश का शव पंखे से लटका मिला. 

पुलिस जांच तेज
कोलगवां थाना पुलिस ने तत्काल कानपुर पुलिस को सूचना दी. हनुमंत विहार थाना पुलिस की टीम सतना रवाना हुई. पुलिस अब हत्या और आत्महत्या दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और ब्लैकमेलिंग एंगल को खंगाल रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button