खेल

VIDEO: मैं सिराज को टेस्ट लेवल का बॉलर नहीं मानता… पाकिस्तानी पेसर के बयान पर बवाल, लाइव शो में हो गई धुलाई

भारत ने इंग्लैंड से पांचवां टेस्ट 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. मैच के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे. लेकिन पाकिस्तान के बड़बोले पेसर तनवीर अहमद कह रहे हैं कि वे सिराज को टेस्ट लेवल का बॉलर ही नहीं मानते.

IND vs ENG 5th Test

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट मैच ने रोमांच की नई हदें तय कर गया. भारतीय टीम ने यह मुकाबला तब जीता जब इसके कट्टर फैन भी हताश हो चले थे. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने मैच के आखिरी दिन 4 में से 3 विकेट झटके. दुनियाभर के क्रिकेटफैंस ने सिराज की तारीफ की, जो पाकिस्तान के पूर्व पेसर तनवीर अहमद को हजम नहीं हुई. महज 8 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तनवीर का बड़बोलापन देखिए कि उन्होंने कह दिया कि वे मोहम्मद सिराज को टेस्ट बॉलर ही नहीं मानते.

 

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 6 रन से हराया. इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 367 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज ने मैच में सबसे अधिक 9 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद तो सिराज सोशल मीडिया पर छा गए. टीवी शो में उनकी ही चर्चा ही रही. एक ऐसी ही चर्चा पाकिस्तान के टीवी शो पर हुई, जिसमें 5 टेस्ट मैच खेलने वाले तनवीर अहमद का हल्कापन सामने आया.
वायरल वीडियो में जब तनवीर अहमद कहते हैं कि सिराज ने छह विकेट लिए तो उन्हें होस्ट आसिफ खान टोक देता है. वह कहता कि कि आपने पिछले शो में कहा था कि आप सिराज को टेस्ट बॉलर नहीं मानते. इस पर तनवीर अहमद ने कहा, ‘मैं अब भी सिराज को टेस्ट बॉलर नहीं मानता. मुझे वह उस लेवल का बॉलर नजर नहीं आता.’

इस पर होस्ट पूछ लेता है कि आपका लेवल क्या है. इस सवाल पर तनवीर अहमद भड़क जाते हैं. कहते हैं, ‘मेरा लेवल अलग है. मैं टेस्ट क्रिकेटर हूं…. ‘ इस पर होस्ट कहता है कि एक बंदा टेस्ट में विकेट ले रहा है और आप…. इससे पहले कि होस्ट अपनी बात पूरी कर पाता, तनवीर अहमद बीच में ही पूछ पड़ते हैं कि आपका लेवल क्या है.

इसके बाद होस्ट और तनवीर अहमद में तूतू-मैंमैं शुरू हो जाती है. एक कहता है कि आपका लेवल क्या है. दूसरा कहता है कि आप कैसे तय करेंगे कि लेवल क्या है और कैसे तय होगा. तनवीर अहमद और आसिफ खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और फैंस लिख रहे हैं कि पाकिस्तान का यही लेवल है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button