खेल
कौन है टीम इंडिया का चिन्ना थाला? फिल्मों में रखने जा रहा कदम, क्रिकेट करियर में ठोके 13000 से ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में मिलाकर 13000 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अब कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई क्रिकेटरों ने क्रिकेट के बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में मिलाकर 13000 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अब कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं. वह तमिल फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. निर्माण कंपनी ‘ड्रीम नाइट स्टोरीज’ भी इससे फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही है.
कंपनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुरेश रैना उनके आगामी प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं. रैना ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत है.”
तमिलनाडु में रैना को क्रिकेट फैंस ‘चिन्ना थाला’ कहकर पुकारते हैं. वीडियो में रैना को एक स्टेडियम में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जहां फैंस उनका स्वागत कर रहे हैं. डी. सरवण कुमार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन लोगन करेंगे. इसमें संगीत संतोष नारायणन का होगा. रैना ने वर्ष 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
सुरेश रैना भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टी20 में 6000 और 8000 रन बनाने का कारनामा किया है. रैना ने इस कारनामे को चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात लायंस, टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए अंजाम दिया. सुरेश रैना अब आईपीएल नहीं खेलते लेकिन इसके बावजूद उन्हें आज भी मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. वो आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. इसके अलावा वो लगातार 7 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते आईपीएल खिलाड़ी है.