मनोरंजन
‘एकता कपूर ने बर्बाद कर दी भारतीय संस्कृति’, फिल्ममेकर ने लगाया आरोप, कहा- ‘1 लड़की की 3 लोगों के साथ…’

फिल्ममेकर निहलानी ने एकता कपूर पर सास-बहू सीरियलों के जरिए भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एकता कपूर अपने शोज में एक लड़की की तीन लोगों के साथ शादी करवा रही हैं.
हाइलाइट्स
- एकता कपूर पर भड़के बॉलीवुड फिल्ममेकर.
- कल्चर बर्बाद करने का लगाया आरोप.
- एकता कपूर को लेकर प्रोड्यूसर ने कही ये बात.
नई दिल्ली.
एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं. उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे आइकॉनिक शोज बनाए. यह वजह है कि उन्हें टीवी की क्वीन कहा जाता है. हाल ही में फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने एकता कपूर पर अपनी भड़ास निकाली है और उन पर अपने टीवी शोज के जरिए भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
यूट्यूब चैनल लर्न फ्रॉम द लीजेंड्स को दिए एक इंटरव्यू में पहलाज निहलानी से पूछा गया कि हिंदी फिल्मों में जो बदलाव आया है, उसके बारे में वह क्या सोचते हैं और कैसे अब दर्शकों की पसंद बदल गई है. इसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा, ‘शाहरुख खान जो कभी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में रोमांस के लिए जाने जाते थे, आजकल अपनी फिल्मों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. तो अब इस तरह की फिल्में चल रही हैं.’
हिंदुस्तानी संस्कृति आज भी है मजबूत
उन्होंने कहा, ‘आरआरआर को देखिए, जो रामायण और महाभारत पर आधारित थी और फिर कल्कि 2898 एडी (प्रभास की फिल्म) पूरी तरह से महाभारत से प्रेरित था. हिंदुस्तानी संस्कृति आज भी हमारे समाज में बहुत मजबूत है.
बर्बाद हो रही हमारी संस्कृति
पहलाज निहलानी ने आगे कहा, ‘लेकिन फिर हमें दर्शकों के रूप में ऐसी चीजें परोसी जा रही हैं, जैसे कि एक लड़की की तीन लोगों के साथ शादी हो रही है. एकता कपूर द ग्रेट. यहां पुरुषों को दोबारा शादी करने की भी इजाजत नहीं है और वह औरतों की तीन-तीन बार शादी करवा रही हैं, तो हमारी संस्कृति बर्बाद हो रही है. पहले बहुत कम इरोटिक फिल्में रिलीज होती थीं और अब तो वह हवा में भी सेक्स करवा रही है.’
एकता कपूर ने प्रोड्यूस की कई फिल्में
एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के जरिए कुछ सालों पहले बॉलीवुड में भी कदम रखा और फिल्में भी बना रही हैं. उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर आए रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को भी प्रोड्यूस किया, जिसमें कंगना रनौत होस्ट के रूप में नजर आई थीं.
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं पहलाज निहलानी
बताते चलें कि पहलाज निहलानी ने 1990 के दशक में ‘अंदाज’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. उन्होंने गोविंदा को लेकर ‘रंगीला राजा’ फिल्म बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई. यह मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी. पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी चर्चा में रहे.