खेल
Ind vs Eng 2nd Test Day 3 Live score: लंच के बाद भी गेंदबाजों की कुटाई जारी, स्मिथ की तूफानी बैटिंग, मैच का पासा पलटा

India vs England 2nd Test Day 3 Live score: तीसरे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने दो लगातार विकेट के साथ की. पहले जो रूट और फिर कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर टीम इंडिया को गजब शुरुआत दिलाई. इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मैच का रुख बदल दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी ने तूफानी सेंचुरी जमाई और फिर ब्रूक ने भी शतक पूरा किया.
नई दिल्ली.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल के 269 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. भारत के पहली पारी के स्कोर से इंग्लैंड की टीम 510 रन पीछे थी.
तीसरे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने दो लगातार विकेट के साथ की. पहले जो रूट और फिर कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर टीम इंडिया को गजब शुरुआत दिलाई. इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मैच का रुख बदल दिया. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई. पहले सेशन में इंग्लैंड ने 172 रन ठोक डाले. लंच तक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन था.
स्मिथ का तूफानी शतक
भारत के खिलाफ जेमी स्मिथ ने आकर मुश्किल में ऐसी आक्रामक पारी खेली जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. 43 बॉल पर फिफ्टी ठोकी और फिर 80 बॉल पर अपनी सेंचुरी जमा दी. जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन था और लंच तक 5 विकेट पर इंग्लैंड ने 249 रन बनाए थे. स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंद पर 165 रन की साझेदारी हो चुकी है.
ब्रूक और स्मिथ ने ठोकी फिफ्टी
भारतीय टीम को जो दिन के शुरुआत में जल्दी विकेट मिले थे उसकी हवा हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने निकाल दी है. दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट्स लगाए और अपनी अपनी फिफ्टी पूरी की. 73 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से ब्रूक ने अपने पचास रन पूरे किए तो ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 43 बॉल पर ही फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने भी 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
तीसरे दिन की गजब शुरुआत
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी है. पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटे हैं. मैच के पहले दिन ओपनर जैस क्रॉली का विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने तीसरे दिन की शुरुआत दो बड़े विकेट के साथ की. पहले जो रूट को 22 रन पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले वापसी का टिकट थमा दिया.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है. बर्मिंघम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने शुरुआती झटके लगने के बाद जबरदस्त खेल दिखाया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेल टीम को संभाला तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए 269 रन बनाकर कई कीर्तिमान स्थापित किए. रवींद्र जडेजा के 89 रन और वाशिंगटन सुंदर के 42 रन ने भारत को 600 रन के करीब पहुंचाया.
तीसरे दिन भारत की क्या रणनीति
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन हर हाल में बाकी बचे 7 विकेट को हासिल कर फॉलोऑन देने का इरादा लेकर उतरेगी. मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 77 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. 510 रन का दवाब टीम के ऊपर होगा और भारत के पास यहां फॉलोऑन देकर मैच पर शिकंजा कसने का मौका होगा.
इंग्लैंड का क्या होगा प्लान
भारत के खिलाफ मैच के दूसरे दिन शुरुआती तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद अब इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने टीम पहले सेशन को विकेट गंवाए बिना निकालना चाहेगी. हैरी ब्रूक को बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है और उनके साथ अनभवी जो रूट हैं. इन दोनों की साझेदारी टीम के लिए अहम होगी.
पहले दो दिन के खेल में क्या हुआ
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया को पहला झटका महज 15 रन के स्कोर पर लगा. केएल राहुल को 2 रन पर क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 31 रन की पारी खेलने के बाद करुण नायर भी आउट होकर लौट गए. कप्तान शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम को 161 रन तक पहुंचाया. यशस्वी शतक के चूके लेकिन गिल ने सेंचुरी ठोकी. पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारत की पहली पारी 587 रन पर ऑलआउट हुई.