प्यार का फरेब : हसीन बालाओं के फेर में फंस रहे दिल फेंक प्रेमी, लाखों रुपये का ‘भचीड़’ खाकर आ रही अक्ल

राजस्थान में बीते काफी समय से कई शातिर हसीनाओं ने अपना जाल बिछा रखा है. ये हसीनाएं जहां भी शिकार दिखता है वहां चुग्गा डालकर उसे फंसा लेती हैं. इनमें कई शिकार तो खुद ही दिलफेंक होते हैं वहीं कई सीधे साधे शख्स भी उनके जाल में फंस जाते हैं. प्यार के जाल में फंसने वाले इन लोगों को जब लाखों रुपये का भचीड़ लगता है तब उनके होश उड़ जाते हैं और ये पुलिस की शरण में पहुंचते हैं.
- जयपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आया.
- दो शातिर महिलाओं ने हाई प्रोफाइल लोगों को फंसाया.
- पुलिस ने दोनों महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा.
राजस्थान में चालबाज हसीनाओं के किस्से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ये हसीनाएं हनीट्रेप का ऐसा जाल फेंकती हैं कि अच्छे-अच्छे गच्चा खा जाते हैं कि यह प्यार है या फरेब. प्यार के फेर में जब ये हसीनाएं उनको लाखों रुपये का भचीड़ लगाती है तब उनके होश उड़ जाते हैं. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से हनीट्रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस ने हनीट्रेप करने वाली दो शातिर हसीनाओं को गिरफ्तार किया है. ये हसीनाएं आए दिन नए-नए शिकार अपने जाल में फंसाती हैं.
कूकस के होटल में बुलाया था दोनों को
अपने दोनों दोस्तों के कहने पर वह मीतू पारीक को उसके घर रुपए देकर आया था. इस बीच यह सामने आया कि हनीट्रेप का शिकार हुए पीड़ित व्यक्तियों को जयपुर की मीतू पारीक और अजमेर की इंदु वर्मा ने फोन पर बातचीत कर 21 मई को दिल्ली हाइवे पर कूकस में एक होटल में बुलाया था. ये अलग अलग कमरों में साथ ठहरे थे. लेकिन अगले ही दिन महिलाओं ने उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे डाली. मामले को रफा दफा करने की एवज में 50 लाख रुपये की डिमांड कर डाली।
थानाप्रभारी अंतिम शर्मा ने बताया कि रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर दोनों महिलाओं ने पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपये पहले ही वसूल कर लिए थे. दोनों आरोपी महिलाओं की ओर से लगातार धमकी देने की वजह से पीड़ित ने दो लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए इंदु वर्मा के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए. इसके बाद भी इंदु तीन लाख रुपये की डिमांड करती रही. रुपये नहीं देने पर रेप केस दर्ज कराने की धमकी देती रही. ऐसे में चित्रकूट थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर इंदु और मीतू के खिलाफ दर्ज कर इसकी जांच की.
पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि तभी पीड़ित ने 16 जून को पुलिस को सूचना दी कि दोनों महिलाओं को सेक्सटॉर्शन की रकम के कुछ हिस्से यानी 3 लाख रुपए का चेक देना तय हुआ है. इस चैक को हासिल करने के लिए वे वैशाली नगर में कैफे ‘कॉफी सूत्रा’ में आ रही है. इस पर डीसीपी पश्चिम अमित बुढानिया के निर्देशन में सादा वर्दी में टीम गठित कर कैफे के आसपास तैनात किया गया. जैसे ही दोनों महिलाओं कैफे में पहुंची और परिवादी से 3 लाख रुपये का चैक लिया तभी चित्रकूट थाना पुलिस ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर ही चैक की बरामदगी कर ली गई. बाद में आरोपी मीतु पारीक और इन्दु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. मीतू पारीक के पर्स में से दो लाख बाइस हजार रुपये की रकम बरामद की गई. यह रकम पूर्व में परिवादी से लिये सात लाख रुपयों में से इन्दु वर्मा को उसका हिस्सा देने वाली थी.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी महिलाएं पैसे वाले व्यक्तियों से पहले दोस्ती करती है. फिर उन्हे प्रेमजाल में फंसाकर स्वयं उनके साथ होटल में ठहरती है. इसके बाद रेप केस लगाने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड शुरू कर देती है. रुपये की डिमांड 50 लाख से शुरू होती है. इसके बदले में महिलाएं पीड़ित व्यक्तियों को शपथ पत्र तक लिखकर दे देती है. पीड़ित से भी रुपयों के भुगतान के संबंध मे स्टांप लिखवाती है कि 50 लाख की राशि का भुगतान किस-किस तरीके से और कब-कब किया जायेगा. पीड़ित व्यक्ति जैसे ही पेमेंट शुरू करता है नये व्यक्ति को फंसा कर धमकाना शुरू कर देती है.
दोनों आरोपी महिलाओं के मोबाइलों को खंगाला गया तो उसमें अन्य चार व्यक्तियों से ठगी करने की डिटेल्स पाई गई. इनमें कुछ से रुपये लेना और कुछ को रुपयों के लिये धमकाना तथा अगला टारगेट किसे बनाया जाना है यह जानकारी शामिल थी. ऐसे में अब महिलाओं की ओर से हनीट्रेप का शिकार बनाकर ब्लैकमेल किए गए और भी पीड़ितों की जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है.