दिल्ली

दिल्ली चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी है

नई दिल्ली

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी है।

वोटिंग के लिए दिल्ली में इस बार 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में इस बार 2 लाख 8 हजार नए वोटर जुड़े हैं। एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने दिल्ली की वोटिंग लिस्ट जारी की थी। इसके हिसाब से देश की राजधानी में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं, थर्ड जेंडर 1,261 हैं। पिछले 20 दिन में रिकार्ड 5.1 लाख फार्म 6 नए मतदाताओं ने आवेदन किया।

गौरतलब है कि दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा।

बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा। लेकिन सभी की नजरें इस समय दिल्ली चुनाव पर ही टिकी हुई हैं। वैसे आज मुख्य चुनाव आयुक्त जब प्रेस कांफ्रेंस करने आए तो आंधे घंटे तक सिर्फ सफाई देते रहे कि हम पर जो आरोप लग रहे हैं वो सब झूठे। हम बेहद ईमानदारी से चुनाव कराते हैं। वोटिंग लिस्ट में बदलाव से लेकर हर मुद्दे पर उन्होंने बात की यानी अब चुनाव का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदाता तय करेगा कि किसे जीत मिलेगी।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button