महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई… महाराष्ट्र में नई सरकार पर PM मोदी क्या बोले?

नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी पद की शपथ दिलाई.

 

नई दिल्ली.

देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महायुति के तीनों नेताओं को बधाई दी.

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेन्द्र फडणवीस को बधाई. राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई. इस टीम अनुभव और गतिशीलता दोनों है और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है. यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.” नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित फडणवीस (54) तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने फडणवीस, शिंदे और पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

फडणवीस के शपथग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद थे.

23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित इस ईवेंट में भाजपा नीत महायुति के हजारों समर्थक भी थे. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जिससे फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे. महायुति के घटक दलों- भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीटें हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button