मनोरंजन

स्टाफ से कैसा बिहेव करती हैं करीना कपूर? जब शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर को दी सलाह, कहा- तुम्हारा स्वभाव…’

करीना कपूर अपनी सास शर्मिला टैगोर के काफी करीब हैं. वह अक्सर अपनी सास से किसी ना किसी तरह की सलाह लेती रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शर्मिला टैगोर बहू करीना की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वीडियो में दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि अपने स्टाफ को लेकर करीना कपूर का व्यवहार कैसा है.

नई दिल्ली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपने घर-परिवार को भी बखूबी संभाल रही हैं. इसके अलावा वह अपनी सासू मां शर्मिला टैगोर के भी काफी करीब हैं. शर्मिला टैगोर अक्सर बहू करीना की तारीफ करती रहती हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शर्मिला टैगोर, करीना कपूर को एक खास सलाह देती नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो में शर्मिला टैगोर बहू करीना की तारीफ करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं, ‘मुझे आपकी कंसिस्टेंसी पसंद है. मुझे आपका कॉन्टैक्ट में बने रहने का तरीका अच्छा लगता है. मैं जानती हूं कि अगर मैंने आपको कोई मैसेज किया है, तो आप निश्चित रूप से रिप्लाई करेंगी. अगर मैं घर आ रही हूं, तो आप मुझसे पूछेंगी कि मैं क्या खाना चाहूंगी और फिर मुझे जो चाहिए वो मिल जाएगा. यहां तक कि आप रिश्ते के लिहाज से भी बहुत अच्छी हैं.

 

शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर को दी ये खास सलाह
सासू मां से अपनी तारीफ को सुनने के बाद करीना कपूर ने उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही करीना ने सासू मां से पूछा कि वह अपने स्वभाव में और किस तरह का सुधार ला सकती हैं. इसके जवाब में शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि आप ऐसे ही रहो क्योंकि आपका स्वभाव ही ऐसा है. मैंने आपको अपने स्टाफ के साथ काम करते देखा है.’ शर्मिला ने आगे कहा कि बहू करीना अपने स्टाफ के साथ बहुत शांत रहती हैं, जबकि शर्मिला समेत कई लोग ऐसे हैं, जो जल्दी तनाव में आ जाते हैं, जिसकी वजह से उनके आसपास के लोग परेशान हो जाते हैं.

साल 2012 में हुई थी सैफ और करीना की शादी
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. सैफ ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और फिर दोनों साल 2004 में अलग हो गए. सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं, जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. वहीं, करीना कपूर के साथ शादी करने के बाद सैफ अली खान दो बच्चों के पिता बने. उनके नाम तैमूर अली खान और जो जेह अली खान हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button