IPL 2024 Playoffs: दिल्ली की जीत से जागी किसकी किस्मत, CSK-RCB-SRH किसे मिला फायदा, किसका खेल हुआ खराब

IPL 2024 Playoffs: दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण सरल कर दिया है. दिल्ली की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही टीमों के फैंस ने राहत की सांस ली है. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई की कर गई है.
नई दिल्ली.
दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक सुलझा दिया है. दिल्ली ने करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 19 रन से हराया. इस जीत से उसने प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजायंट्स का टॉप-4 का सपना अब सपना ही रह गया है. लखनऊ की टीम अब पॉइंट टेबल में 12 अंक (-0.787 रनरेट) के साथ सातवें नंबर पर है. वह अपना आखिरी मैच जीतकर 14 अंक तक तो पहुंच सकती है, लेकिन प्लेऑफ में नहीं. कोई चमत्कार भी अब उसे पॉइंट टेबल में टॉप-4 में नहीं पहुंचा सकता है.
आरसीबी में जश्न का माहौल
दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ पर जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस में जश्न का माहौल है. अब आरसीबी का प्लेऑफ समीकरण पहले के मुकाबले आसान हो गया है. एक दिन पहले तक उसके प्लेऑफ के रास्ते में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दमदारी से मौजूद थीं. दिल्ली की जीत ने एलएसजी को आरसीबी के रास्ते से हटा दिया है. अब आरसीबी यदि चेन्नई सुपरकिंग्स स्कोर को 18 रन से हरा दे या उसके द्वारा दिए गए लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर ले तो प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. यूं तो दिल्ली भी 14 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में शामिल है लेकिन निगेटिव रनरेट (-0.377) उसकी राह का रोड़ा साबित हो सकता है.
चेन्नई ने भी राहत की सांस
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी दिल्ली की जीत अच्छी खबर है. चेन्नई अब आरसीबी से एक रन से मैच जीत कर भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. जब तक दिल्ली ने लखनऊ को नहीं हराया था तब तक केएल राहुल की टीम भी 16 अंक की दौड़ में शामिल थी. अगर लखनऊ अपने दोनों मैच जीत लेती और चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक मैच जीततीं तो 16 अंक पर 3 या 4 टीमों के बीच टाई हो जाता. राजस्थान रॉयल्स के भी अभी 16 अंक ही हैं. दिल्ली के हारने पर संभव था कि 16 अंक वाली टीमों में से किसी एक को प्लेऑफ से बाहर रहना पड़ता. लेकिन दिल्ली की जीत ने इन सारे समीकरण को ध्वस्त कर दिया है. अब चेन्नई के लिए समीकरण साफ है. आरसीबी को हराओ और प्लेऑफ खेलो.
एसआरएच खेमे में भी खुशी
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का समीकरण भी चेन्नई से मिलता-जुलता ही है. इसी कारण दिल्ली की जीत से एसआरएच के फैंस ने भी राहत की सांस ली होगी. अगर दिल्ली हार जाती. अगर लखनऊ अपने दोनों मैच और चेन्नई सुपरकिंग्स अपना आखिरी मैच जीत लेतीं तो इन दोनों के ही 16 अंक हो जाते. इसका मतलब है की एसआरएच को या तो अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने पड़ते या फिर एक मैच जीतने पर नेट रनरेट के गणित से जूझना पड़ता. दिल्ली ने लखनऊ को हराकर एसआरएच का काम आसान कर दिया है. अब वह अपने दो में से एक मैच जीत कर भी प्लेऑफ खेल सकती है.