धर्म

कब है गंगा सप्तमी? ऐसे करें पूजा, धन से जुड़ी समस्याएं हो जाएंगी दूर

Ganga Saptami 2024: पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली सप्तमी तिथि का आरंभ 13 मई 2024 को शाम 5.20 बजे शुरू होगी वहीं, इसका समापन अगले दिन 14 मई 2024 को शाम 6.49 बजे होगा.

ऋषिकेश

हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व है. यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल गंगा सप्तमी 14 मई 2024 को मनाई जाएगी. पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन देवी गंगा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गंगा जयंती भी कहा जाता है. इस दिन दोपहर के समय मां गंगा की विशेष पूजा की जाती है.

जानें कब है गंगा सप्तमी, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि
Local 18 के साथ खास बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली सप्तमी तिथि का आरंभ 13 मई 2024 को शाम 5.20 बजे से है. इसका समापन अगले दिन 14 मई 2024 को शाम 6.49 बजे होगा. इसे ध्यान में रखते हुए गंगा सप्तमी का त्योहार 14 मई 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन दोपहर के समय मां गंगा की पूजा का विधान है. जो कोई भी इस दिन मां गंगा की विधि पूर्वक पूजा करता है उसके जीवन से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है. इस दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व है.

मां गंगा की पूजा विधि
पुजारी शुभम ने बताया कि गंगा सप्तमी के दिन पानी में गंगा जल मिलाकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना शुभ माना जाता है. इसके बाद मां गंगा को सिन्दूर, अक्षत, गुलाल, लाल फूल और लाल चंदन चढ़ाएं. इसके बाद फल, गुड़ और मिठाई का भोग लगाएं और आखिर में धूप-दीप से श्री गंगा सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. गंगा सप्तमी के दिन इस विधि से पूजा की जाएं तो मां गंगा प्रसन्न होती है. इस दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व बताया गया है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का CRIME CAP NEWS व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close