क्राइम

एक दूजे के प्यार में डूबे मामी और भांजा, लव स्टोरी परवान चढ़ी तो खटकने लगा मामा और फिर…कर डाला कांड

सीकर में एक भांजा अपनी मामी के प्यार में डूब गया. बाद में जब दोनों की प्रेम कहानी परवान चढ़ने लगी तो उसे मामा खटकने लगा. इस पर भांजे ने अपनी प्रेमिका मामी के साथ मिलकर मामा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीकर.

सीकर जिले में एक भांजे को अपनी मामी से प्यार हो गया. मामी भी भांजे के प्यार में डूब गई. उनके प्रेम संबंधों की भनक जब मामा को लगी तो भांजे और मामी में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस को हाल ही में मृतक का शव मिला था. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो अवैध प्रेम संबंधों यह दास्तां सामने आई. पुलिस ने हत्या के आरोप में मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके से जुड़ा है. खंडेला थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि हत्या की इस वारदात को अंजाम खंडेला इलाके की गुमानसिंह की ढाणी के पास दिया गया था. शुक्रवार को नदी क्षेत्र में सुनसान इलाके में एक युवक का शव मिला था. बाद में उसकी शिनाख्त किशनलाल मीणा के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया और केस की जांच शुरू की.

मामा को गला रेतकर मार डाला
पुलिस जांच में सामने आया कि किशनलाल की पत्नी और उसके भांजे आशीष के अवैध प्रेम संबंध थे. कुछ दिन पहले किशनलाल को इसका पता चल गया था. उसके बाद आशीष और किशनलाल की पत्नी दोनों ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान किया. इसके बाद आशीष ने नदी क्षेत्र में अपने मामी के सहयोग से मामा की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को फेंककर फरार हो गया.

परिजनों के पैरों तले से खिसकी जमीन
पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान इस बात की भनक लग गई. इस पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों को दबोच लिया. बाद में उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर कर लिया. दूसरी तरफ किशनलाल के परिजनों को जब इसका पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतना सबकुछ चल रहा था उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button