मनोरंजन

इमरान हाशमी की वेब सीरीज का धांसू ट्रेलर जारी, बॉलीवुड की नेपोटिज्म पॉलीटिक्स को करता उजागर

 इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की मोस्ट अवेटेड सीरीज शोटाइम का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो एक साथ इसकी पूरी स्टार कास्ट की झलकियां पेश करता है. इसमें नसीरुद्दीन शाह के एक डायलॉग ने हर किसी का ध्यान खींचा है जिसमें वे कहते हैं सिनेमा धंधा नहीं बल्कि धर्म है. सीरीज में मौनी राय भी अहल रोल निभाते नजर आती हैं.

नई दिल्लीः इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) लंबे वक्त के बाद आजकल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स की भरमार है, जहां वे साउथ सिनेमा में अपना धमाकेदार डेब्यू करने को तैयार हैं तो वहीं बॉलीवुड और ओटीटी पर भी तहलका मचाने वाले हैं. इसी बीच अभिनेता शोटाइम का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जी हां, एक दिलचस्प फर्स्ट लुक जारी करने के बाद अब इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज शोटाइम के निर्माताओं ने इसका मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जारी कर दिया है.

ट्रेलर में होती Nepotism पर चर्चा
शो की कहानी पर एक झलक पेश करते हुए ट्रेलर बॉलीवुड में होने वाली पॉलिटिक्स को दर्शाता है जिसमें भाई-भतीजावाद (Nepotism) पर बहस भी शामिल है. हाशमी के सारीज में मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, अन्नू कपूर, नसीरुद्दीन शाह और श्रिया सरन भी अहम रोल निभाते नजर आते हैं. ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के किरदार रघु खन्ना से होती है, जो नसीरुद्दीन शाह द्वारा अभिनीत एक प्रसिद्ध निर्माता का बेटा है, जो पारिवारिक स्टूडियो की विरासत की घोषणा करता है. कड़ी मेहनत के जरिए इसे एक सिनेमाई पावरहाउस में बदलने की अपनी यात्रा पर जोर देते हुए रघु बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने पर फोकस करते हैं जो पर्याप्त मुनाफा कमाती हैं. हालांकि, उनके दृष्टिकोण को पत्रकार महिका नंदी ने चुनौती दी है, जो एक फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी जगह बनाने की इच्छा रखती है.

नसीरुद्दीन शाह के डायलॉग ने खींचा सबका ध्यान
टकराव के दौरान माहिका साहसपूर्वक रघु से कहती है, ‘अब माल बेचिए में फिल्म बनाउंगी.’ बाद में रघु कहते हैं, ‘नेपोटिज्म के मुखौटे के पीछे आखिर में हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है.’ वहीं ट्रेलर में नसीरुद्दीन शाह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े शख्स बने हुए हैं जो कहते हैं कि सिनेमा कोई धंधा नहीं धर्म है. ट्रेलर में मौनी रॉय को एक लीड एक्ट्रेस रूप में दिखाया गया है जो कई बाधाओं से जूझ रही होती है. वीडियो की शुरुआत में वो इमरान हाशमी और मौनी एक दूसरे से बहस करते दिखते हैं. इसके अतिरिक्त, ट्रेलर सीरीज में रैपर बादशाह भी अपनी कैमियो एपीरियंस की एक झलक पेश करते हैं. शोटाइम, एक हॉटस्टार ओरिजिनल, का प्रीमियर 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने वाला है. सुमित रॉय द्वारा निर्मित, सीरीज मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा सह-निर्देशित है और करण जौहर की धर्माटिक, धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल शाखा द्वारा निर्मित है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button