बॉबी देओल को करना था रोमांटिक सीन, भयंकर महक रहा था एक्ट्रेस का मुंह, बदबू से भन्ना गया था एक्टर का दिमाग
बॉबी देओल ने इस किस्सा का जिक्र खुद किया था. उन्होंने 23 साल पहले फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों नामी एक्ट्रेस के मुंह से भंयकर बदबू आ रही थी.
नई दिल्ली. बॉबी देओल ने लंबे समय के बार पर्दे पर वापसी की. उन्होंने पहले ओटीटी पर धाक जमाई और अब फिल्म ‘एनिमल’ में कुछ न बोलकर भी वो अपनी अदाकारी से बहुत कुछ बोलकर दर्शकों के दिलों पर छा गए. 1990 के दशक के आखिर में उन्होंने ‘गुप्त’ और ‘सोल्जर’ जैसी सदाबार फिल्में दी. उन्होंने प्रीति जिंटा से लेकर काजोल तक के साथ काम किया, लेकिन क्या आपको वो वाक्या मालूम हैं, जब एक हिट फिल्म के लिए उन्हें रोमांटिक सीन शूट करना था और एक्ट्रेस के साथ सीन शुरू होते ही उनका दिमाग बदबू से बन्ना गया था.
बॉबी देओल ने इस किस्सा का जिक्र खुद किया था. उन्होंने 23 साल पहले फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों नामी एक्ट्रेस के मुंह से भंयकर बदबू आ रही थी.
रोमांटिक सीन शूट करना हो गया था मुश्किल
बॉबी देओल ने बताया था कि ये किस्सा 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग के दौरान का है. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ उन्होंने एक रोमांटिक सीन शूट करना था. एक्टर ने कहा था कि मनीषा के साथ मेरी अच्छी बनती थी, हालांकि हम दोस्त नहीं बने. फिल्म ‘गुप्त’ में ‘बेचानियां’ गाने की शूटिंग के दौरान, उन्हें शॉट के लिए अपना चेहरा मेरे चेहरे के करीब लाना था.
1997 में फिल्म ‘गुप्त’ रिलीज हुई थी. ये बॉबी के करियर की दूसरी फिल्म थी.
मनीषा के मुंह से क्यों आ रही थी भंयकर बदबू
एक्टर ने बताया कि जैसे ही सीन के लिए शूट शुरु हुआ तो मुझे मनीषा के मुंह से भंयकर बदबू आने लगी. इसके पीछे कारण ये था कि उन्होंने शूट से ठीक पहले कच्चे प्याज से भरी चना चाट खाई थी. बॉबी ने कहा कि ये चमत्कार ही था कि मैंने उस सीन को करना मैनेज किया, क्योंकि तब मेरे दिमाग में रोमांस आखिरी चीज थी.
बदला लेने के लिए बॉबी ने की थी प्लानिंग
बॉबी ने बताया थी कि उन्होंने मनीषा से बदला लेना का प्लानिंग भी की, जो असफल साहित हुई. उन्होंने कहा कि फिल्म के फाइट मास्टर और उनके भाई का किरदार निभा रहे एक को-स्टार को मैंने प्याज खाने के लिए उकसाया, क्योंकि दोनों को एक्ट्रेस के साथ एक सीन करना था और मैंने उनसे कहा कि जब वह एक्ट्रेस के पास जाए तो जोर-जोर से सांस ले. उन्होंने कहा सीन शूट भी हो गया और हम सांस रोककर इंतजार करते रहे.
बॉबी देओल की दूसरी फिल्म थी ‘गुप्त’
आपको बता दें कि साल 1997 में बॉबी देओल ‘गुप्त’ में नजर आए. यह उनकी दूसरी फिल्म थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 18.23 करोड़ रुपए रहा था.