खेल

Ind vs Eng 2nd Test: इंग्लैंड ने जारी की प्लेइंग XI, 690 विकेट लेने वाले बॉलर की वापसी, एक डेब्यू को तैयार

England Playing XI For 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

नई दिल्ली.

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पिछली बार की तरह एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं. इस बार इंग्लैंड की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. जैक लीच चोट के कारण बाहर हो गए हैं जबकि मार्क वुड की जगह 690 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है.

बेन स्टोक्स ने अपनी टीम में 3 स्पिनर को शामिल किया है. रेहान अहमद, शोएब बशीर और टॉम हार्टले स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, बेन स्टोक्स एक पेसर जेम्स एंडरसन के साथ उतरेंगे. बशीर को छोड़ सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए पहले खेल चुके हैं. यानी शोएब बशीर इस मैच में डेब्यू करते दिखेंगे. टॉम हार्टले ने पहले टेस्ट में डेब्यू किया था.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 183 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 690 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 26 का रहा है. 3 बार वह 10 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जबकि 25 से ज्यादा बार 5 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. टेस्ट में एंडरसन की 2.79 की रही है. बल्लेबाजी करते हुए वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टल, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button