क्राइम

हम गिड़गिड़ाते रहे, वो…माता-पिता पर कट्टा तानकर उनके सामने नाबालिग से गैंगरेप, मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है…

 

ग्वालियर

ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 15 साल की बच्ची से तीन लोगों ने उसके माता-पिता को कट्टे की नोक पर धमकाया और अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने बच्ची के भाइयों और माता-पिता के साथ मारपीट भी की। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर महज 24 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, यह परिवार शिवपुरी जिले का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही भंवरपुर थाना क्षेत्र के बरकोडा में रहने के लिए आया है। 30 जनवरी देर नाबालिग अपने भाई के साथ बाथरूम के लिए गई थी तभी तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और बच्चों का शोर सुनकर जब परिजन बाहर आए तो देखा कि दो लोग बच्ची को पकड़े हुए थे और एक व्यक्ति उनके बेटे की गर्दन पकड़े हुए था। माता पिता ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और कट्टे की नोक पर पहले दो लोगों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। तीसरा आरोपी बच्ची से गलत करने ही जा रहा था कि आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इतने में आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

मामले की सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महज 24 घंटे में मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी सहित एक संदिग्ध को राउंड अप किया है। बताया जा रहा है कि घृणित मानसिकता के चलते 3 से 4 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों में एक बदमाश स्थानीय कृषक है, अन्य तीन आरोपी कृषक के मेहमान बताए जा रहे हैं। मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी उनकी गिरफ्त में होंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button