चाचा से भी आगे निकला भतीजा! डेब्यू मैच में मचाया गदर, विरोधी कप्तान को भी लपेटा

Who is Abbas Afridi: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. ऑकलैंड में उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टी20 मुकाबला खेला. डेब्यू मैच में यह तेज गेंदबाज छा गया. आखिर कौन हैं अब्बास अफरीदी? क्या इनका शाहिद अफरीदी या शाहीन अफरीदी से कुछ संबंध हैं. आइए जानते हैं.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे पर हार से शुरुआत की है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टी20 टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हरा दिया. इस मुकाबले के जरिए पाकिस्तान की ओर से एक तेज गेंदबाज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस 22 साल के गेंदबाज का नाम है अब्बास अफरीदी. दाएं हाथ के अब्बास अफरीदी ने अपने डेब्यू मैच में 3 शिकार किए जिसमें विपक्षी टीम के कप्तान का विकेट भी शामिल था. 5 फीट 8 इंच लंबे अब्बास अफरीदी कौन हैं? क्या इनका शाहीन या शाहिद अफरीदी से संबंध है. इनके चाचा कौन हैं, जो पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और अपने जमाने के घातक गेंदबाजों में शामिल रहे हैं.
अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi debut) का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर और रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी का नतीजा रहा कि उन्हें न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) में डेब्यू का मौका मिला. अब्बास (Abbas Afridi) ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में अपने पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन ऐलन को जाल में फंसाकर उन्हें पवेलियन भेजा. अब्बास ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 34 रन देकर 3 विकेट निकाले जिसमें ऐलन के अलावा कप्तान केन विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स के विकेट शामिल थे.
उमर गुल पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच हैं
अब्बास अफरीदी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी या पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के रिलेशन में नहीं हैं. बल्कि अब्बास अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) के भतीजा हैं जो मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी कोच हैं. अब्बास भी अपने चाचा उमर गुल की तरह तेज गेंद डालते हैं और उन्होंने तेज गेंदबाजी के गुर अपने चाचा से ही सीखा है.
लाइव मैच में चाचा ने भतीजे विकेट टेकिंग प्लान बताया
मैच के बाद अब्बास अफरीदी के चाचा उमर गुल अपने भतीजे के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उमर गुल ने कहा कि यह समय अब्बास और हमारी फॅमिली के लिए काफी स्पेशल है. गुल ने कहा कि पहले मैंने और अब अब्बास ने पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट में डेब्यू किया है. गुल ने इस दौरान बताया कि लाइव मैच में उन्होंने अब्बास को बताया कि कहां पर बॉल डालनी है. अब्बास ने चाचा की बात को अन्य साथियों तक पहुंचाया और सभी ने हार्ड लेंथ को हिट किया जिससे उन्हें विकेट मिले. गुल हालांकि टीम की हार से निराश नजर आए.