मनोरंजन

न जावेद अख्तर, न इरशाद कामिल, ये हैं इंडिया के सबसे महंगे गीतकार, चंद मिनटों के गाने के लेते हैं 20 लाख!’

शैलेंद्र और साहिर लुधियानी जैसे गीतकारों ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कालजयी गीत लिखे. जावेद अख्तर भी उन्हें भारत के सबसे उम्दा गीतकार मानते हैं, लेकिन वे भी सबसे महंगे गीतकार नहीं थे. हम जिस गीतकार की बात कर रहे हैं, उन्होंने गाने ही नहीं, फिल्में भी लिखी और डायरेक्ट की हैं. वे चंद मिनटों में गाने लिखकर तैयार कर देते हैं. चर्चाएं हैं कि वे एक गाने के लिए करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. क्या आप उनका नाम जानते हैं?

नई दिल्ली:

वह दिन गए जब फिल्मों में काम करने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस ही मोटी फीस लेते थे. भारतीय सिनेमा के फलने-फूलने से संगीतकारों और गीतकारों को भी अच्छा फायदा हुआ है. वे भी अपने काम के लिए अच्छी-खासी फीस चार्ज करते हैं. चंद गानों से मशहूर होने वाले नए गीतकार भी आज एक-एक गाना लिखने के लिए लाखों रुपये फीस ले रहे हैं.

भारत के सबसे ज्यादा महंगे गीतकार हैं- संपूर्ण सिंह कालरा, जो देशभर में गुलजार नाम से विख्यात हैं. वे भारत के सबसे रचनात्मक और सम्मानित गीतकार हैं, जो बीते छह दशकों से हिंदी सिनेमा के लिए गाने लिख रहे हैं. उन्होंने फिल्में लिखी भी हैं और बनाई भी हैं. वे 88 साल की उम्र में भी एक गाना लिखने के लिए 20 लाख रुपये ले रहे हैं, जो किसी अन्य गीतकार की फीस से ज्यादा है.

India most expensive lyricist, India highest paid lyricist, highest paid lyricist, highest paid lyricist in India, most expensive lyricist, Gulzar, Gulzar fees, Gulzar per song fees, Gulzar songs, Gulzar movies, Javed Akhtar, Manoj Muntashir, Varun Grover, Irshad Kamil, Javed Akhtar songs, Manoj Muntashir songs, Varun Grover songs, Irshad Kamil songs, lyricist Gulzar charges Rs 20 lakh per song, Javed Akhtar best songs, Manoj Muntashir best songs, Irshad Kamil best songs, Shailendra song, Sahir Ludhianvi songs, Gulzar real name, Gulzar daughter, Gulzar wife, Gulzar aka Sampooran Singh Kalra, Sampooran Singh Kalra Gulzar

गुलजार और जावेद अख्तर दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. (फोटो साभार: Instagram@azmishabana18)

गुलजार के अलावा भी कई गीतकार एक गाना लिखने के लिए मोटी फीस लेते हैं. महंगे गीतकारों की लिस्ट में जावेद अख्तर दूसरे नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे आज एक गाना लिखने लिए 15 लाख रुपये लेते हैं. प्रसून जोशी करीब 10 लाख रुपये लेते हैं. विशाल ददलानी भी एक गाना लिखने के लिए 10 लाख रुपये लेते हैं. इरशाद कामिल 5वें सबसे महंगे गीतकार हैं, जो एक गाने से 8-9 लाख रुपये कमाते हैं, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य हर एक गाने के लिए 7-8 लाख रुपये लेते हैं. स्वानंद किरकिरे 1 गाना लिखने के लिए 5-6 लाख रुपये लेते हैं.

गुलजार ने कई फिल्में भी की हैं निर्देशित
गुलजार ने अपना फिल्मी करियर 1963 में शुरू किया था. उन्होंने पहली दफा बिमल रॉय की फिल्म ‘बंदिनी’ के लिए गाना लिखा था. वे गाने लिखते रहे और जल्द ही 1971 की फिल्म ‘मेरे अपने’ से डायरेक्शन में कदम रखा, जिसमें मीना कुमारी लीड रोल में हैं. उन्होंने 80 और 90 के दशक की कई शानदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिनमें ‘आंधी’, ‘परिचय’, ‘मौसम’ और ‘अंगूर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button