खेल

क्या शुभमन गिल तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिला गोल्डन चांस

क्या शुभमन गिल साल 2023 में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे. क्या शुभमन अपने सीनियर विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होते ही ये सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले हैं.

नई दिल्ली.

क्या शुभमन गिल साल 2023 में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे. क्या शुभमन अपने सीनियर विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होते ही ये सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले हैं. और अगर आपके मन में ऐसा कुछ सवाल आ रहा है कि शुभमन गिल ही क्यों. कोई और क्यों नहीं. तो इसका सीधा जवाब है कि शुभमन गिल 2023 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. लेकिन शतक के मामले में वे विराट कोहली से पीछे हैं.

शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों के लिए ही साल 2023 बेहतरीन रहा है. विराट कोहली ने इस साल कुल 8 शतक लगाए हैं, जो दुनिया के किसी भी बैटर से ज्यादा हैं. ज्यादा शतक लगाने की इस फेहरिश्त में शुभमन गिल (7) दूसरे नंबर पर हैं. विराट और शुभमन गिल के बीच सिर्फ एक शतक का फासला है. यानी अगर शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैच या 3 वनडे मैच की सीरीज में एक शतक भी लगाते हैं तो वे विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे. अगर शुभमन इन 6 मैचों में 2 शतक लगा दें तो विराट को पीछे छोड़ देंगे.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 या वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. कोहली सीधे टेस्ट सीरीज में जुड़ेंगे, जहां शुभमन भी उनके साथ होंगे. यानी पूरी संभावना है कि शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विराट के मुकाबले 6 मैच ज्यादा खेलेंगे.

साल 2023 में ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 6 शतक लगाए हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 5-5 शतक लगाकर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 12 शतक लगाए थे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button