हीरो बनने के चक्कर में फ्लॉप फिल्मों की लगा दी झड़ी, लेकिन जब विलेन बना स्टारकिड, तो चमकी किस्मत, नोटों की आंधी में उड़ा BO
बई. बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र के छोटे बेटे ‘बॉबी देओल’ (Boby Deol) ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) से अपने करियर की शुरुआत की थी. डायरेक्टर ‘राजकुमार संतोषी’ (Rajkumar Santoshi) की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. 8 करोड़ 25 लाख रुपयों की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था और 34 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म हिट होते ही उनके करियर की उड़ान ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार थी. बॉबी देओल के पास फिल्में आने लगीं और 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुप्त’ (Gupt). ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और बॉबी का करियर आसमान छूने लगा. लेकिन इसके बाद का सफर बेहद मुश्किल होने लगा.
1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘और प्यार हो गया’ और 1998 में रिलीज हुई ‘करीब’ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. इसके बाद 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोल्जर’ (Soldier) हिट रही. इसी फिल्म के बाद से बॉबी की हीरोगीरी डगमगाने लगी. इसके बाद से बॉबी की 11 फिल्में महाफ्लॉप रहीं. 1 के बाद 1 फिल्म पिटने के साथ ही बॉबी देओल का करियर ग्राफ भी जमीन छूने लगा. हालांकि बॉबी देओल ने अपने डूबते करियर को कॉमेडी का सहारा दिया और 2011 में धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ रिलीज की. (फोटो साभार-Instagram@iambobbydeol)
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. लेकिन इसके बाद भी फ्लॉप के संकट का बादल बॉबी देओल के करियर से नहीं हटा. 2013 को बॉबी ने इसी फिल्म का सीक्वल बनाया जो महाफ्लॉप रही. इसके बाद पोस्टर बॉयज, रेस-3, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. जब बॉबी देओल का चॉकलेटी चार्म अपने अंतिम दिनों में था तो उनके हाथ लगी किस्मत की 1 चाभी. (फोटो साभार-Instagram@iambobbydeol)
साल 2020 में बॉबी देओल ने ओटीटी पर अपना हाथ आजमाना शुरू किया और प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी ओटीटी सीरीज ‘आश्रम’ में विलेन का लीड किरदार निभाया. बस यहीं से बॉबी की हीरोगिरी विलेन में तब्दील हो गई. हीरो बनने के बाद बॉबी का करियर ढलान पर जाने से पहले ही विलेन के किरदारों ने उन्हें बचा लिया. (फोटो साभार-Instagram@iambobbydeol)
‘आश्रम’ (Aashram) सीरीज में बॉबी के किरदार की जमकर तारीफ हुई. इसके बाद बॉबी के खाते में आई 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ (Animal). रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया और छा गए. इस किरदार को लेकर बॉबी देओल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. (फोटो साभार-Instagram@iambobbydeol)
बॉबी देओल अब खास स्टाइल में विलेन के किरदार में लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. साथ ही विलेन वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ाया हुआ है. बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. (फोटो साभार-Instagram@iambobbydeol)