विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी….3 राज्यों में करारी शिकस्त पर क्या बोले राहुल गांधी? तेलंगाना पर भी दिया रिएक्शन

Assembly Election 2023: तेलंगाना राज्य के गठन के बाद राहुल गांधी की पार्टी पहली बार यहां सरकार बनाने जा रही है. वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी लेकिन भाजपा ने यहां भी बाजी मार ली.
नई दिल्ली
. चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गिर गई. यहां बीजेपी ने बाजी मारी. वहीं, मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की आस देख रही पार्टी के तगड़ा झटका लगा है. राहुल गांधी की तरफ से इस शिकस्त पर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है. इसपर उन्होंने कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तीन राज्यों में हार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.’
बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भी रिएक्शन आया. उन्होंने कहा, ‘जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. इन चुनावों में भाजपा के प्रति स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए उन्होंने सभी राज्यों की जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद किया. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे