मनोरंजन

‘फिल्म चले ना चले फीस बढ़ेगी’, हर बार राज कुमार करते थे लाख रुपये का इजाफा, जवाब से कर देते थे सबकी बोलती बंद

मुंबई. जब किसी कलाकार की फिल्में​ सफल होती है तो उसकी मार्केट वैल्यू भी बढ़ जाती है. एक्टर्स अपनी फीस में भी इजाफा कर लेते हैं लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर था जो हर फिल्म के बाद अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर लेता था. खास बात यह थी कि भले ही फिल्म चले या ना चले ​फीस जरूर बढ़ती थी. हम जिस कलकार की यहां बात कर रहे हैं वह हैं राजकुमार. अपनी शर्तों पर काम करने वाले इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राज कुमार हर फिल्म के बाद अपनी ​फीस बढ़ाते थे और इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने शानदार जवाब​ दिया था.

राज कुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को हुआ था. उनका असल नाम कुलभूषण पंडित था और फिल्मी दुनिया में वे राज कुमार के नाम से पहचाने जाते थे. 40 के दशक में वे मुंबई शिफ्ट हुए थे और यहां मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर ली थी. उनकी चाल ढाल और व्यवहार को देखते हुए उनके दोस्त ने उन्हें फिल्मों में जाने की सलाह ​दी थी.

02
file

1952 में फिल्म ‘रंगीली’ के जरिए राज कुमार ने अपने फिल्मी सफर की शुरआत की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं लेकिन सोहराब मोदी की फिल्म Nausherwan-E-Adil से उन्हें पहचान मिली. 1957 में उन्हें फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नरगिस के पति का किरदार मिला और यह फिल्म उनके करियर के लिए काफी खास साबित हुई.

03
file

राज कुमार ने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने ‘पैगाम’, ‘उजाला’, ‘दिल अपना प्रीत पराई’, ‘दिल एक मंदिर’, ‘घराना’, ‘काजल’, ‘हमराज’, ‘नीलकमल’, ‘बुलंदी’, ‘कुदरत’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली. इसके अलावा ‘सौदागर’ और ‘तिरंगा’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने 90 के दशक में भी खूब नाम कमाया.

04
file

राज कुमार के अक्खड़पन के किस्से फिल्मी दुनिया में काफी मशहूर हैं. राज कुमार ने एक दफा बताया था कि वे हर फिल्म के बाद करीब लाख रुपये अपनी फीस बढ़ा दिया करते थे. उनका कहना था कि भले ही फिल्म चले या ना चले ​फीस तो बढ़ेगी. उनकी यह बातें सुनकर हर फिल्ममेकर हैरान रह जाया करता था.

05
file

राज कुमार का कहना था कि जब मैं ​हर फिल्म के बाद फीस बढ़ा देता था तो सेक्रेटरी पूछते थे कि फलां फिल्म तो चली ही नहीं फिर फीस कैसे बढ़ा दें? तब मेरा जवाब होता था, ‘फिल्म फ्लॉप हुई है मैं नहीं, फीस तो बढ़ेगी.’ राज कुमार ​के ​कॉन्फिडेंस से भरे ऐसे जवाब सुनकर मेकर्स को उनके लेने के लिए फीस बढ़ाकर कास्ट करना पड़ता था.

06
file

राज कुमार ने जितना भी काम किया हमेशा​ अपनी शर्तों पर किया. फिल्मी दुनिया में उनकी छवि जैसी भी रही हो लेकिन पर्दे पर उनका अंदाज देखना दर्शक पसंद करते थे. निजी जिंदगी की बात करें तो राज कुमार ने गायत्री कुमार से शादी की थी और इनके 3 बच्चे थे पुरु, पणिनी और वा​स्तविकता. 3 जुलाई 1996 को राज कुमार ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिय था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button