क्राइम

शख्स ने CM हेल्पलाइन में की शिकायत, घर से थाने तक पीटते ले गए पुलिसवाले, Video वायरल

 मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिसवाले एक शख्स को पीटते हुए ले जा रहे हैं. इस दौरान उसके घर में चीख-पुकार मच जाती है. दरअसल, पुलिसवाले इस बात से नाराज थे कि शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्यों की. इस मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

 एमपी के कटनी जिले में पुलिसवालों ने हैवानों की तरह शख्स की पिटाई की. एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

भोपाल/कटनी.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो उसे पुलिसकर्मी घर से लेकर थाने तक मारते गए. पुलिसकर्मी उसकी शिकायत से इतने भड़क गए कि उसे थाने में भी डंडों और जूतों से मारा. इस घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. कटनी एसपी ने मामले को लेकर तत्काल एक्शन लिया. उन्होंने जांच कराई तो दो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम भारत पटेल, उम्र 38 साल है. वह धुरी गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि बताया कि गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सोनी और उसके परिवार के सदस्य अक्सर उसके साथ बद्तमीजी करते हैं. वे छोटी-छोटी बात पर विवाद करने आ जाते हैं. उनके परिवार के विजय सोनी, गोलू सोनी और गोविंद हर वक्त मारपीट पर उतारू रहते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले भी मारपीट की थी.

 

यह है मामला
उसने बताया कि उसने इस मामले के साथ-साथ एक और मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. उसने उसने बताया था कि उसके पास जमीन नहीं है, लेकिन उसके बाद भी सहकारिता समिति ने उसकी पत्नी के नाम पर चालीस हजार रुपये की रिकवरी निकाल दी. उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत है, लेकिन उसे राशि नहीं दी जा रही. पटेल ने बताया कि उसने पहले पुलिस के पास ये शिकायतें दर्ज कराईं. लेकिन, जब पुलिस ने नहीं सुनी तो उसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया.

पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित ने बताया कि, एक दिन डायल 100 से दो पुलिसवाले घर आ धमके. उन्होंने घर में आते ही मोबाइल मांगा और मारपीट करने लगे. वे उसे घर से मारते-मारते घर से खींचकर बाहर ले गए. उसके बाद फिर मारा और गाड़ी में बैठा लिया. पुलिसवाले उसे पुलिसथाने ले गए और वहां फिर मारा. उसे टेबल पर उलटा खड़ा कर दिया और जूते मारने लगे. कुछ देर बाद पुलिसवालों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button