‘खतरों के खिलाड़ी’ में एंट्री से पहले अंजलि की भारती से तुलना, ओवरवेट पर हुईं ट्रोल, बोलीं-‘क्या प्लस साइज…’

‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ फेम एक्ट्रेस जल्द ही रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी. इस शो में अंजलि स्टंट्स करती दिखेंगी लेकिन हाल ही उनके ओवरवेट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया.
मुंबई.
खूबसूरती की परिभाषा में अब भी अच्छे फिगर वाली लड़कियों को ही शामिल किया जाता है. मोटी लड़यकियों को अक्सर कई बार बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ता है. इस कड़ी में सेलेब्स भी नहीं बच पाते. ऐसा ही कुछ कई बार टीवी एक्ट्रेस अंजलि आनंद (Anjali Anand) के साथ हो चुका है. एक बार फिर अंजलि चर्चा में हैं क्योंकि वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के नए सीजन में नजर आएंगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं. उन्हें ओवरवेट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इस पर ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ फेम एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के जरिए अंजलि ने टीवी की दुनिया में खासा नाम कमाया था. हालांकि उनके फिगर को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल करने वालों ने परेशान किया है. बीते 5 सालों से अंजलि ने एंटरटेनमेंट की दुनिया से ब्रेक ले रखा था लेकिन अब वे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के जरिए कमबैक कर रही हैं. जैसे ही इस स्टटं बेस्ड शो में उनके पार्टिसिपेट करने की खबर आई, वैसे ही वे एक बार फिर ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गईं.
भारती सिंह की तरह…
अंजलि को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किए. किसी का कहना था कि ‘भारती सिंह तो कॉमेडी के कारण टिक गई थी, ये कैसे शो में रूकेगी.’ एक का कहना था, ‘अरे, ये वहां जाकर क्या करेगी’. एक कहना था ‘ये पहले ही राउंड में ही बाहर हो जाएगी.’ इस तरह के कमेंट्स पर अंजलि का दिल तो दुखता है लेकिन अब उन्होंने इसे सकारात्मक तौर पर लेना शुरू कर दिया है. ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अंजलि का कहना था वे अब खुद इन कमेंट्स पर हंसती हैं.
अंजलि का आगे कहना था’अब मैं इस तरह के कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती. पहले मुझे इस तरह की बातें सुनकर बहुत दुख होता था लेकिन अब मैंने इससे डील करना सीख लिया है. क्या प्लस साइज शख्स स्टंट नहीं कर सकता? मुझे मेरे को एक्टर मोहित मलिक ने इंस्पायर किया है. वे कभी एडवेंचर ट्रिप पर नहीं गए थे फिर भी उन्होंने स्टंट किए तो मैं भी कर सकती हूं. मेरे फ्रेंड्स मेरा सपोर्ट करते हैं.’ बता दें कि अंजलि जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.