करिश्मा कपूर ने ठुकराई, काजोल की चमक उठी किस्मत, रील नहीं, रियल लाइफ के लिए भी लकी साबित हुई फिल्म

साल 1997 में आई फिल्म ‘इश्क’ में अजय देवगन (Ajay Devgn) काजोल (Kajol) आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म से ही काजोल और अजय देवगन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. देखा जाए तो काजोल के लिए ये फिल्म काफी लकी साबित हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
नई दिल्ली:
आमिर खान, जूही चावला और अजय देवगन, काजोल स्टारर फिल्म ‘इश्क’ साल 1997 की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी, किरदार और गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था फिल्म में काजोल और अजय देवगन की केमिस्ट्री ने तो कमाल ही कर दिया था. इसी फिल्म के बाद काजोल और अजय एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि पहले इस फिल्म के लिए जिस एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था, वह अब फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं.
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘इश्क’ 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म में जहां अजय देवगन और आमिर खान दोस्त थे, वहीं काजोल और जूही चावला के बीच भी अच्छी दोस्ती दिखाई गई थी. इस फिल्म ने रिलीज के बाद ही सफलता के झंड गाड़ दिए थे. इस फिल्म में काजोल और अजय देवगन को साथ टाइम स्पेंड करने का चांस मिला था. इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती शुरू हुई थी. अजय और काजोल की ऑन स्क्रीन जोड़ी कब ऑफ स्क्रीन जोड़ी बन गई थी पता ही नहीं चला. लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन पहले इस रोल को काजोल नहीं बल्की कोई और एक्ट्रेस निभाने वाली थीं.
काजोल नहीं करिश्मा की चमकती किस्मत
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले साल 1991 में उस वक्त की सुपरहिट हीरोइन पूजा भट्ट को लेकर बनाई जा रही थी. लेकिन आमिर खान और पूजा भट्ट के आपसी रिश्तो की वजह से फिल्म तीन साल अटकी रही. फिर इंदर कुमार ने जब दोबारा फिल्म पर काम किया तो करिश्मा कपूर को इस इस फिल्म में काजोल वाले किरदार के लिए लेने का फैसला किया. लेकिन अजय देवगन की वजह से करिश्मा कपूर ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में ये फिल्म काजोल के हाथ लगी थी. इस फिल्म में काजोल और अजय की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था.
लंब अरसे बाद साथ नजर आए थे जूही और आमिर
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला, अजय देवगन और काजोल जैसे बड़े स्टार ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. जूही चावला और आमिर खान ने फिल्म इश्क में लंबे समय बाद साथ में काम किया था. दरअसल आमिर खान और जूही चावला के बीच एक मजाक को लेकर गलतफहमियां हो गई थी. दोनों काफी समय से साथ में काम नहीं कर रहे थे. इस फिल्म में दोनों ने लंबे समय बाद साथ में काम किया था हालांकि, बाद में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी.
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल एक कपल के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में काम करने के बाद ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कहा तो ये भी जाता है कि पहली नजर में काजोल को अजय देवगन पसंद नहीं आए थे. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे और एक समय ऐसा भी आया जब दोनों शादी के बंधन में बंध गए. देखा जाए तो ये फिल्म रील लाइफ नहीं रियल लाइफ में काजोल और अजय देवगन के लिए लकी साबित हुई थी.